Wednesday, May 19, 2021

जिले में छिपाए जा रहे है कोरोना से मौत के आंकड़े

 


बुलंदशहर जे पी गुप्ता जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहे । कोरोना जिले में अब तक 200 से अधिक लोगों की जिंदगी लील चुका है। खुर्जा के कोविड जटिया हॉस्पिटल में तीन | महिलाओं की कोरोना से और मौत हुई है। जबकि सिटी क्षेत्र के राना | हॉस्पिटल में भर्ती देवीपुरा निवासी एक महिला ने दम तोड़ा है। सयाना क्षेत्र के गांव बरौली बासुदेवपुर में 40 वर्षीय कैलाश राघव की कोरोना से मौत हो गई। उसका दिल्ली के एम्स में उपचार चल रहा था । एक हफ्ते पहले ही उसकी मां का भी कोरोना से निधन हो गया था। डिबाई में सीमेंट व्यापारी 38 वर्षीय नितिन वार्ष्णेय कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया । गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई। । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट तो रही है, पर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है ।