Saturday, May 15, 2021

कोराना के कहर को रोकने में केंद्र सरकार रही फैल राकेश भाटी

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज देश कोराना महामारी दूसरी लहर तेजी के साथ फेल नहीं है

देश में  कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दिन प्रतिदिन हो रही है श्मशान घाट में भी जगह नहीं मिल पा रही है वहीं केंद्र सरकार कोरोना संकट को दूर करने की बजाय पश्चिम बंगाल  वह जिला पंचायत चुनाव में लगा हुआ है उन्हें यह नहीं दिख रहा है  कोराना बहुत बुरी तरह से फैल रहा है

चारों तरफ हाहाकार मच रहा है l इस आपदा में भी लोग स्वास्थ सम्बंधित चीजों की कालाबाजारी कर रहे हैं l अस्पतालों मरीजों को बेड नही मिल रहे हैं ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश भाटी ने कहा कि अगर देश मै कोराना खत्म नहीं किया तो देश बर्बाद हो जाएगा   केंद्र सरकार से मांग की कोरोना महामारी बचाव के लिए  ऑक्सीजन और बेड की हर हॉस्पिटल में व्यवस्था बहुत जरूरी है ताकि कोरोना के मरीजों का इलाज अच्छी तरह हो सके पुलिस प्रशासन  शक्ति करें ताकि हर एक व्यक्ति बिना मास्क घर से ना निकले और सोशल  डिक्टेशन का पालन करवाये