। बुलन्दशहर। जे पी गुप्ता आज वैश्विक महामारी काल में जहां एक तरफ सभी लोगों में निराशा का माहौल बना हुआ है। वहीं, आरएसएस के कार्यकर्ता महामारी से बचाव में लोगों के सेवा कार्य में जुटे हैं।
ऊंचागांव खंड के गांव थोना में कार्यकर्ताओं ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गांव की प्रत्येक गली में हवन कुंड लेकर वातावरण को शुद्ध करने का कार्य किया।कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख योगेश कुमार, दयाराम लोधी, उपेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
गांव जरिया, नगला मायापुर, लड़ाना, नित्यानंदपुर नंगली, कमालपुर, नरसेना में लोगों को काढ़ा, दवाई व अन्य आवश्यक वस्तु उपलब् करा रहे है। खण्ड कार्यवाह अजित सिंह ने बताया कि ऐसे में जो लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे में यदि उनको दवाई मिलने में कठिनाई हो रही है तो ऐसे लोगों की भी व्यवस्था कराई जा रही है।