- बरखेड़ा-हसनगढ़ी सहित सालाबाद में ग्रामीणों से मिले
- कोरोना के इलाज के लिए ग्रामीणों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा
बुलंदशहर, 20 मई 2021। अब गांव की तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को शिकारपुर विधायक एंव राज्यमंत्री अनिल शर्मा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का हाल जानने में लगे हैं। जहां पर राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को जांच, दवाई सहित मरीजों के इलाज का भरोषा दिया है। जनपद में कोरोना की जांच से लेकर कोरोना के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इन दिनों जनपद में ऑक्सीजन सहित वेंटिलेटर तक उपलब्ध है। लेकिन इन दिनों आने वाले बुखार को लेकर नजर अंदाज न करें। राज्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की जांच करते हुए दवाई का वितरण किया है।
जनपद के शिकारपुर विधायक एंव वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने बुधवार को गांव सालाबाद, बरखेड़ा-हसनगढ़ी में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने गांव के चौराहे पर पहुंचकर मौजूद ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना है। राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने मौजूद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जहां पर अनिल शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा देते हुए बताया कि अब जनपद में कोरोना की जांच से लेकर इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब तहसील स्तर पर भी कोविड अस्पताल बनाएं गए हैं। जनपद में अब ऑक्सीजन बेड से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा उपलब्ध है। राज्यमंत्री की सूचना पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की एंटीजन किट से कोरोना की जांच करते हुए सर्दी, जुखाम सहित बुखार के मरीजों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया है। राज्यमंत्री ने लोगों से इन दिनों आने वाले बुखार को लेकर किसी तरह लापरवाही न बरतने की अपील की। जहां पट उन्होंने मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को दवाई का वितरण किया।
पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। बुधवार को सालाबाद, बरखेड़ा-हसनगढ़ी, धौराऊ सहित करीब एक दर्जन गांव में एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिसे होम आइसोलेशन करते हुए दवाई दे दी गई है। जबकि बुधवार को 40 लोगों के टेस्ट आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा के कार्यक्रम करीब 400 मरीजों को सर्दी, जुखाम सहित बुखार के मरीजों को दवाई बांटी गई है।