संवाददाता राजीव शर्मा
औरंगाबाद,बुलंदशहर। अगौता थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर टांडा में बीती रात नलकूप से पानी देने के विवाद में किसान की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।मृतक के पुत्र ने सात को नामजद करते हुए अगौता थाने में तहरीर दी है।
बता दे कि गांव अहमदपुर टांडा निवासी धन सिंह 50 वर्ष बृहस्पतिवार की रात अपनी नलकूप से खेतों पर पानी लगा रहा था।धन सिंह ने अपनी नलकूप से पड़ोसी किसान हरिकिशन को पानी दे दिया। हरिकिशन का गांव निवासी प्रभुदयाल से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है।बताया जाता है कि इस बात का विरोध गांव निवासी प्रभुदयाल ने धन सिंह से कर दिया।इसी बात को लेकर प्रभुदयाल और धन सिंह के बीच कहासुनी के बाद गाली गलौज हो गयी। देखते ही देखते प्रभुदयाल ने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुला लिया और लाठी डंडों से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।हमले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे और अगौता पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।शुक्रवार को उपचार के दौरान धन सिंह ने दम तोड़ दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के पुत्र इंद्रपाल ने सात आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी।
--------------
मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दयाराम,पप्पू,प्रभुदयाल, मंजू ओर महेन्द्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
--ध्रुव भूषण दुबे इंस्पेक्टर अगौता