Thursday, May 20, 2021

सड़कों पर दुर्घटना होने पर व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा शहर को गड्ढा मुक्त कराने हेतु उठायी आवाज




*1 दिन की बारिश से जल निगम द्वारा सिविल लाइन के कार्य की खोली पोल*

 बुलंदशहर। जनपद में सभी सड़कों पर जल निगम द्वारा सिविल लाइन का कार्य किया गया जिसमें घोर लापरवाही देखने को मिल रही है 1 दिन की बारिश से ही जिनके कार्य की पोल खुल गई है सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं जिससे दुर्घटना सामने आ रही हैं लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अगर सही सामग्री लगाई जाती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता सड़कें मजबूत होती जो कई बार इसमें भी नहीं बिगड़ती।

 बता दें कि देवीपुरा प्रथम शास्त्री पार्क के निकट जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया गया कार्य के उपरांत सड़क बनाई गई सड़क में मैट्रियल इस तरीके से लगा है 1 दिन की बारिश सड़क झेल नहीं पा रही  आज यह दुर्घटना होने से बची शासन और प्रशासन नगर पालिका और जल निगम जनहित में नगर की  सड़कों वे गलियों को गड्ढा मुक्त कराने का कष्ट करें। जिस तरह एक ही बारिश नगर निगम की पोल खुली जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए कि आगे से ऐसी समस्याओं का सामना जनता को न करना पड़े की दुर्घटना न हो जाएं और कोई बड़ी अनहोनी न होने सके।

नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान देना चाहिए शिविर के कार्य में लापरवाही की गई है जिसकी जांच होनी चाहिए और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग करना चाहिए जिससे जनता को सुविधाएं मिल सके कोई अनहोनी नया उपाय तथा शहर में खुशहालियों के साथ लोग कहीं भी आ जा सके।

व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल नगर महामंत्री संजय गोयल नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी नगर मंत्री परवेज अंसारी नगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा आदि मौजूद रहे।