Wednesday, May 12, 2021

पुलिस के शिकंजे के बावजूद भी लग रही बाजार में भीड़

 बुलंदशहर (जे पी गुप्ता) :-  बुलन्दशहर नगर में कोरोगा की भयावहता को देखते हुए प्रशासन द्वारा लाकडाउन का पालन न करने वालों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। खाद्य पदार्थ का सामान बेचने वाले दुकानदारों को कुछ समय की छूट दी जा रही है।

पुलिस की कवायद के बाद भी बाजार में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ रही है। सोमवार को भी बाजार में कोरोना के संक्रमण को भूलकर लोग बाजार में अनावश्यक निकल पड़े। जबकि पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई करके लोगों को अनावश्यक न घूमने की चेतावनी दी जा रही है।लाकडाउन के दौरान प्रत्येक चौराहे पर पुलिस पिकेट तैनात है, सीओ, कोतवाल की गाड़ियां भी लगातार घूम रही है। इसके बाद भी बाजारों में लोग सामाजिक दूरियों को दर किनार करके बाजार में भीड़ बढ़ा रहे है। प्रशासन द्वारा लाकडाउन के दौरान खाने पीने के सामान की दुकानों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक छूट दी जाती है, इसी दौरान बाजारों में भीड़ जुट जाती है। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि अनावश्यक लोगों के विरूद्ध कोविक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृ

त किया जाएगा