Thursday, May 20, 2021

जनसेवा केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक करायें निशुल्क वैक्सीनेशन पंजीकरण




*प्रतिदिन होंगे 50 व्यक्ति नेशन के रजिस्ट्रेशन - रविंद्र कुमार*


बुलंदशहर। जैसा कि सरकार ने मुहिम चलाई है हर व्यक्ति के लगे वैक्सीनेशन जिससे कोरोना को मात दे सकें तथा कोरोना महामारी से मुक्ति मिल सके एवं लोगों को संक्रमण होने से बचा सके इसलिए नई योजना के अंतर्गत जनसेवा केंद्रों पर निशुल्क वैक्सीनेशन पंजीकरण किया जा रहा है अधिक से अधिक लोगों को जागरुक एवं प्रेरित कर वैक्सीनेशन के लिए आग्रह कर रहे हैं गांव गांव मैं कोरोना संक्रमण न फैले तथा व्यक्ति स्वस्थ रहें कोरोना से जीत हासिल कर सके इसके लिए ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

 जिले मे 19 मई से सभी ग्रामीण जनसेवा केंद्र खुल गए हैं एवं प्रशासन ये अनुमति इस लिए दी है कि ग्रामीणों इलाकों मे ज्यादा से ज्यादा वेक्सीनेशन पंजीकरण अधिक से अधिक हो जाये व ये पंजीकरण निशुल्क है एवं कोई भी जनसेवा केंद्र संचालक इसमे कोई शुल्क नहीं लेगा अगर ऐसा करते पाया गया तो उसका सेंटर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा जिला प्रवंधक रविंदर कुमार ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को निर्देश किया हैँ की प्रत्येक संचालक प्रति दिन 50-50 वेक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन करेगा इस क्रम मे द्वितीय जिला प्रवंधक एवं जिला सावमान्यक अर्पित भारद्वाज व रोहित त्यागी क्षेत्र मे रहकर अचौक निरिक्षण करेंगे और जो कॉमन सर्विस सेंटर ने अभी तक वेक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन नहीं किये होंगे तत्काल प्रभाव से उसका सेंटर पर उचित रूप से कार्यवाही का प्रावधान हैं।

इस क्रम मे जिला प्रवंधक रविंद्र कुमार ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को निर्देशित किया हैं। की वो शासन आदेश का पालन करते हुए सेंटर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीणों के तत्काल वेक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन करें।

इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो तथा अपना सहयोग प्रदान करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाया जा सके तथा लोगों को खुशहाली जिंदगी जीने में सहयोग मिले।