बुलंदशहर जे पी गुप्ता
आज फिल्म अभिनेता
संजय दत्त के नरगिस दत्त फाउंड. शन ने अब मनवीर सिंह के ब्रेन पीटीएमआरआई के साथ अन्य टेस्ट के लिए अस्पताल को 22500 रुपये की धनराशि भेज दी है। अब मनवीर अपोलो हास्पिटल में अपना टेस्ट कराने के लिए जाएंगे। नरगिस दत्त फाउंडेशन के माध्यम से अभिनेता संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त जनपद के दौलतगढ़ निवासी मनवीर सिंह का कैंसर का उपचार करा रहे हैं। संजय दत्त ने अब मनवीर के ब्रेन पीटीएमआरआई की फीस 22500 दिल्ली के अस्पताल को ऑनलाइन भेज दी है।