बुलंदशहर जे पी गुप्ता आज i क्षेत्र सेवा प्रमुख व प्रांत प्रचारक मेरठ पान्त धनीराम के पिता ओमप्रकाश सिंह का आज सुबह निधन हो गया
जैसे ही सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने उनकी आत्मा शांति के गाने प्रार्थना की और सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की वही नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग उनकी मृत्यु पर दुख जताया और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की वे रहने वाली गांव समेना गंगीरा खण्ड अतरौली के थे