Sunday, June 27, 2021

बाइकर्स गैंग का आतंक:अब खनोदा ग्राम प्रधान के चाचा को लूटा

औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की खास रिपोर्ट


औरंगाबाद। औरंगाबाद क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़ितों को थाने से ही टरका रही है।देर शाम औरंगाबाद से  गांव लौटते समय दो बाइक सवार पाँच नकाबपोश बदमाशों ने खनोदा ग्राम प्रधान के चाचा से चार हज़ार रुपये की नगदी और मोबाइल लूट लिया।विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित की पिटाई कर डाली।पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

        बता दे कि गांव खनोदा निवासी ग्राम प्रधान के चाचा धर्मवीर उर्फ पप्पू गुर्जर देर शाम बाइक द्वारा समान खरीदकर वापस अपने गांव जा रहे थे।रास्ते मे औरंगाबाद- पवसरा मार्ग स्थित खनोदा रजवाहे के पास औरंगाबाद की ओर से आये दो बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को ओवर टेक करके रोक लिया और अनामिका शुगर मिल जाने का रास्ता पूछने लगे।इस दौरान दो बदमाशों ने धर्मवीर की जेब मे रखी चार हज़ार रुपये की नगदी ओर मोबाइल जेब से निकाल ली।धर्मवीर ने इसका विरोध किया तो बदमाशो से उसकी पिटाई कर दी।बेख़ौफ़ बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने गांव पहुँचकर पुलिस को मामले की सूचना दी।सूचना पर इंस्पेक्टर औरंगाबाद पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।वहां बदमाशों की तलाश की।लेकिन कोई सुराग नही लग सका।पीड़ित ने थाने पहुँचकर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।इंस्पेक्टर योगेन्द्र मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

चरौरा मुस्तफाबाद में मामूली बात पर दो पक्षों में जातीय संघर्ष,छह घायल

औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की खास रिपोर्ट


     औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरौरा मुस्तफाबाद में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जातीय संघर्ष हो गया।जिसमें दोनो पक्षों से महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद करते हुए  थाने में तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

     बता दें कि गांव चरौरा मुस्तफाबाद निवासी राजेन्द्र सैनी रविवार को धान की फसल में घास को नष्ट करने के लिये  दवाई का स्प्रे कर रहा था।इस दौरान स्प्रे की दवाई पड़ोसी रिंकू शर्मा के खेत मे चली गयी।जिस कारण रिंकू शर्मा की हरे चारे की खेती नष्ट हो गयी।बताया जाता है कि सूचना पर रिंकू शर्मा मौके पर पहुँचा तो उसे अपनी फसल नष्ट दिखाई दी।रिंकू ने इसका विरोध किया तो दोनो ओर से कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच धारदार हथियार निकल आये। लाठी- डंडे,सरिया ओर त्रिशूल चलने से  एक पक्ष से रिंकू पुत्र झलकेन्द्र, आशा पत्नी झलकेन्द्र शर्मा और दूसरे पक्ष से नरेन्द्र, पायल, संजीव पुत्रगण राजेन्द्र और राजेन्द्र पुत्र दुर्गा प्रसाद गंभीर रूप से  घायल हो गये। घायलों ने थाने पहुँचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। खून से लथपथ पहुँचे माँ-बेटे को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।  एक पक्ष  हिमांचल शर्मा ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर औरंगाबाद योगेन्द्र  मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों को मेडिकल के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के तत्वाधान में वैक्सीनेशन कैंप का किया गया आयोजन

 औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की खास रिपोर्ट



 अखिल भारतीय वैश्य महासगठन बुलंदशहर के तत्वावधान में एक वैक्सीनेशन कैम्प नेशन पब्लिक स्कूल शिव नगर औरंगाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के सहयोग से कोबिड 19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मितल तथा औरंगाबाद इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल ने की डॉक्टर हितेश कुमार ने बताया कि कैम्प में 122 लोगों को टीकाकरण किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मितल इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी प्रभारी डा हितेश कुमार प्रदेश सचिव अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया लोगों से अपील करते हुए कहा कि लापरवाही न बरतें माक्स जरूर लगाएं व दो गज की दूरी अवश्य अपनाएं ताकि खुद को कोरोना से सुरक्षित रहे साथ ही हमारा परिवार समाज सुरक्षित रहे हमें इस बात का ध्यान रखना है कि अभी खतरा टला नहीं है हमारी ज़रा सी लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को जन्म दें सकती है इसके लिए जरूरी है कि हम पुरी साबधानी बरतें अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें या सैनेटाईजर करते रहे तथा सभी लोगों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं  इस अवसर पर संगठन की तरह से मुख्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस मौके पर उमेश कुमार प्रदेश सचिव अंकुर अग्रवाल एडवोकेट जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल जिला महामंत्री रोहित पहाड़ी जिला ओडिटर शिवम गर्ग जिला संगठन मंत्री मुकुल गर्ग जिला सचिव दिपांशु सिंघल जिला कोषाध्यक्ष धुव सिंघल कविश अग्रवाल नगर अध्यक्ष ललित, अग्रवाल युवा नगर अध्यक्ष हेमंत गुप्ता मुकेश कुमार नरेश वर्मा सचिन शर्मा सुरेंद्र शर्मा डा अमित गर्ग डा नितेश कुमार डा साधना आदि लोग मौजूद रहे

वाई हॉस्पिटल पर लगाए गए आरोपों को मृतका के परिजनों ने किया खारिज कहा लालच देकर दिलवाए गए थे बयान



बिलग्राम (हरदोई) फारुख कुरैशी की खास रिपोर्ट

थाना क्षेत्र के ग्राम नोखेपुरवा निवासी बबलू की पत्नी पुष्पा देवी प्रसव पीड़ा से परेशान थी। जिसे दिनांक 15 जून को अपने परिजनों के साथ बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था। जहां पर बढ़ती परेशानी को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल हरदोई के लिए रेफर कर दिया।जहां से पीड़िता को उसके परिजन अपनी प्राइवेट गाड़ी से लेकर हरदोई जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।मृतका की सास ने रोना पीटना शुरू कर दिया परिजन शव को लेकर वहां से गाड़ी वापस कन्नौज चौराहा बाईपास पर पहुंचे।जहां पर उसके रिश्तेदार आ गए।उसके बाद वह लोग गांव पहुंचकर मृतका के शव को हिंदू रीति रिवाज के साथ उसी दिन अंतिम संस्कार कर दिया।मृतका के ससुर सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के पांचवें दिन हमारे गांव नोखेपुरवा में दो लोग कथित पत्रकार पहुंचे। और मेरे बेटे से कहा कि तुम्हारी बीवी मर गई है जहां तुम लोग बाईपास पर खड़े थे यदि तुम लोग वहां पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का नाम बताकर समझाया कि अगर तुम वाई ए  हॉस्पिटल का नाम लो तो तुम लोगों को अस्पताल संचालक द्वारा पैसा भी दिलबाऊंगा साथ ही सरकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व शौचालय योजना के साथ आर्थिक सहायता भी मिलेगी मुझे लालच देकर झूठ कह लाया गया उस समय मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अब मैं और मेरा परिवार पूरे होशो हवास में लिखित शिकायत कर रहा हूं कि जिन लोगों ने मुझसे झूठ कहलाकार किसी निर्दोष व्यक्ति को फसाना चाहा ऐसे लोगों के विरुद्ध मैं कानूनी कार्यवाही करना चाहता हूं पीड़ित ने इसके साथ ही जिलाधिकारी को पूरे मामले की लिखित शिकायत ऑनलाइन माध्यम से भेजी।


*सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के साथ ही बेहद संदेहास्पद है पूरा प्रकरण*

सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा ट्वीटर पर शिकायत करने से ही होने लगी कार्यवाही बिना पीड़ित की लिखित शिकायत व बिना जांच की गई कार्यवाही आखिर उक्त मामले के बाद 20 तारीख से लेकर 22 तारीख तक अखबारों में सुर्खियां बन कर गलत इंजेक्शन लगाने की खबरें चलने लगी ।सच्चाई तो यह है कि ना तो हॉस्पिटल की कोई भी वीडियो वायरल हुई है ना ही कोई लेन-देन की वीडियो वायरल हुई है ना तो कोई गलत इंजेक्शन लगाने की वीडियो वायरल हुई है किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप पर हॉस्पिटल या गलत इंजेक्शन या लेनदेन की या पीड़ित का बयान चला हो क्योंकि घटना के 5 दिन बाद दो तथाकथित पत्रकार गांव पहुंचे जिसके 2 दिन बाद कुछ चंद अखबारों में खबर लगाई गई थी जब हॉस्पिटल के मालिक आबिद से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की हॉस्पिटल की वीडियो होने से साफ इनकार कर दिया और बताया कि रंजिशन वह मुझे व मेरे हॉस्पिटल का नाम बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रहे  है जिसमें पैसे की लेनदेन की बात भी सामने आई है आखिर 16 तारीख की घटना को 20 से 22 तारीख में क्यों अखबारों की सुर्खियां बन कर रहेगी इन 5 दिनों में घटना की खबरें क्यों नहीं प्रकाशित की गई थी लोगों में असमंजस बना हुआ है

Thursday, June 24, 2021

हातमाबाद डॉक्टर यूनुस की दुकान को सील करने के आदेश हवाहवाई

कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर आपको बता दें की रविंद्र कुमार जाटव निवासी नीमखेड़ा जिला बुलंदशहर के द्वारा डॉक्टर यूनुस निवासी हातमाबाद की चिकित्सा संबंधी जानकारी के लिए एक आरटीआई सीएमओ कार्यालय में दी गई। जिसके जवाब में सीएमओ कार्यालय के अभिलेखों से डॉक्टर यूनुस के संबंध में कोई अभिलेख नहीं पाये गये। जिसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता को दी गई साथ ही कोतवाली देहात को भी डॉक्टर यूनुस पुत्र उस्मान निवासी हातमाबाद के क्लीनिक सील का भी एक पत्र कोतवाली देहात को प्रेषित किया गया। लेकिन 12  जून को सील के आदेश के बाद भी क्लीनिक अभी तक संचालित किया जा रहा है। जब इस संबंध में सीएमओ से जानकारी की गई तो उन्होंने उपरोक्त के खिलाफ जांच कराकर साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही करने की बात की अब देखना यह होगा कि उपरोक्त डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है या यूं कहें की जैसा कि सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि कुछ यूट्यूबरो की सेटिंग के जरिए इस क्लीनिक को संचालित कराया जा रहा है और आगे क्या बताएं सब गोलमाल है जी सब गोलमाल बुलंदशहर में पत्रकारों की जगह यूट्यूबरो की


सेटिंग के जरिए बोलबाला।

Sunday, June 6, 2021

एडवोकेट प्रेस क्लब (ट्र) अधिवक्ता और पत्रकारों का एकमात्र संगठन :- प्रदीप सक्सेना




 वर्चुअल मीटिंग कर संगठन को मजबूत बनाने व विस्तार करने पर किया गया मंथन


बुलंदशहर। अधिवक्ता समाज और पत्रकार समाज दोनों ही कलम की ताकत के सहारे ही सारे सिस्टम से लड़ते है और लोगो को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। अधिवक्ता और पत्रकारों के अनेक संगठन समाज मे कार्य कर रहे हैं किन्तु एडवोकेट प्रेस क्लब एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने पत्रकारों और अधिवक्ता समाज को एक साथ लाने की पहल की है।जो सराहनीय कदम है यह संगठन पत्रकार और अधिवक्ता समाज पर किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नही करेगा जैसा कि अभी कुछ वर्तमान परिस्थितियों में अनेक घटनाये घटित हुई। ऐसी घटनाओ को देखते हुए ये एक पहल है व संगठन का उद्देश्य है कि अधिवक्ता और पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दास्त नही किया जायेगा। अधिवक्ता और पत्रकारों को एकजुट करने वाला व दोनो का हित रखने वाला संगठन एडवोकेट प्रेस क्लब ( ट्र) है। जिसमें दोनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं एडवोकेट और पत्रकार मिलकर इस संगठन को बखूबी से चला रहे हैं 

 जिसके लिए एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन एडवोकेट प्रेस क्लब (ट्र) के द्वारा किया गया जिसमें संगठन का विस्तार एवं मजबूत बनाने के लिए मंथन किया गया

जिसमे कुलदीप सक्सेना (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) व पुनीत गौड (राष्ट्रीय महासचिव)के नेतृत्व में एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिस का संचालन मोहित सक्सेना(राष्ट्रीय सचिव) व कमल भाटी (राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष ) द्वारा किया गया। जिसमें संगठन के चैयरमेन (प्रदीप सक्सेना,अमित गौड़), उपाध्यक्ष (राजकुमार शर्मा), अनिल कुमार (कोषाध्यक्ष),शैलेन्द्र कुमार (मीडिया प्रभारी ) के साथ संगठन को मजबूत बनाने एवं विस्तार करने व ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी ने अपने विचार रखे।

कुलदीप सक्सेना व पुनीत गौड द्वारा विचार रखा गया कि एडवोकेट प्रेस क्लब (ट्र) की टीम को बढ़ाया जाए जिससे कि सभी लोग अपने अपने पद भार को संभाले जिससे आगे की रण नीति तैयार की जा सके।


इस वर्चुअल मीटिंग में संगठन के पदाधिकारी एवं अनेक एडवोकेट और पत्रकार उपस्थित रहे।