Sunday, June 6, 2021

एडवोकेट प्रेस क्लब (ट्र) अधिवक्ता और पत्रकारों का एकमात्र संगठन :- प्रदीप सक्सेना




 वर्चुअल मीटिंग कर संगठन को मजबूत बनाने व विस्तार करने पर किया गया मंथन


बुलंदशहर। अधिवक्ता समाज और पत्रकार समाज दोनों ही कलम की ताकत के सहारे ही सारे सिस्टम से लड़ते है और लोगो को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। अधिवक्ता और पत्रकारों के अनेक संगठन समाज मे कार्य कर रहे हैं किन्तु एडवोकेट प्रेस क्लब एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने पत्रकारों और अधिवक्ता समाज को एक साथ लाने की पहल की है।जो सराहनीय कदम है यह संगठन पत्रकार और अधिवक्ता समाज पर किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नही करेगा जैसा कि अभी कुछ वर्तमान परिस्थितियों में अनेक घटनाये घटित हुई। ऐसी घटनाओ को देखते हुए ये एक पहल है व संगठन का उद्देश्य है कि अधिवक्ता और पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दास्त नही किया जायेगा। अधिवक्ता और पत्रकारों को एकजुट करने वाला व दोनो का हित रखने वाला संगठन एडवोकेट प्रेस क्लब ( ट्र) है। जिसमें दोनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं एडवोकेट और पत्रकार मिलकर इस संगठन को बखूबी से चला रहे हैं 

 जिसके लिए एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन एडवोकेट प्रेस क्लब (ट्र) के द्वारा किया गया जिसमें संगठन का विस्तार एवं मजबूत बनाने के लिए मंथन किया गया

जिसमे कुलदीप सक्सेना (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) व पुनीत गौड (राष्ट्रीय महासचिव)के नेतृत्व में एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिस का संचालन मोहित सक्सेना(राष्ट्रीय सचिव) व कमल भाटी (राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष ) द्वारा किया गया। जिसमें संगठन के चैयरमेन (प्रदीप सक्सेना,अमित गौड़), उपाध्यक्ष (राजकुमार शर्मा), अनिल कुमार (कोषाध्यक्ष),शैलेन्द्र कुमार (मीडिया प्रभारी ) के साथ संगठन को मजबूत बनाने एवं विस्तार करने व ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी ने अपने विचार रखे।

कुलदीप सक्सेना व पुनीत गौड द्वारा विचार रखा गया कि एडवोकेट प्रेस क्लब (ट्र) की टीम को बढ़ाया जाए जिससे कि सभी लोग अपने अपने पद भार को संभाले जिससे आगे की रण नीति तैयार की जा सके।


इस वर्चुअल मीटिंग में संगठन के पदाधिकारी एवं अनेक एडवोकेट और पत्रकार उपस्थित रहे।