Thursday, June 24, 2021

हातमाबाद डॉक्टर यूनुस की दुकान को सील करने के आदेश हवाहवाई

कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर आपको बता दें की रविंद्र कुमार जाटव निवासी नीमखेड़ा जिला बुलंदशहर के द्वारा डॉक्टर यूनुस निवासी हातमाबाद की चिकित्सा संबंधी जानकारी के लिए एक आरटीआई सीएमओ कार्यालय में दी गई। जिसके जवाब में सीएमओ कार्यालय के अभिलेखों से डॉक्टर यूनुस के संबंध में कोई अभिलेख नहीं पाये गये। जिसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता को दी गई साथ ही कोतवाली देहात को भी डॉक्टर यूनुस पुत्र उस्मान निवासी हातमाबाद के क्लीनिक सील का भी एक पत्र कोतवाली देहात को प्रेषित किया गया। लेकिन 12  जून को सील के आदेश के बाद भी क्लीनिक अभी तक संचालित किया जा रहा है। जब इस संबंध में सीएमओ से जानकारी की गई तो उन्होंने उपरोक्त के खिलाफ जांच कराकर साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही करने की बात की अब देखना यह होगा कि उपरोक्त डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है या यूं कहें की जैसा कि सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि कुछ यूट्यूबरो की सेटिंग के जरिए इस क्लीनिक को संचालित कराया जा रहा है और आगे क्या बताएं सब गोलमाल है जी सब गोलमाल बुलंदशहर में पत्रकारों की जगह यूट्यूबरो की


सेटिंग के जरिए बोलबाला।