Sunday, June 27, 2021

बाइकर्स गैंग का आतंक:अब खनोदा ग्राम प्रधान के चाचा को लूटा

औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की खास रिपोर्ट


औरंगाबाद। औरंगाबाद क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़ितों को थाने से ही टरका रही है।देर शाम औरंगाबाद से  गांव लौटते समय दो बाइक सवार पाँच नकाबपोश बदमाशों ने खनोदा ग्राम प्रधान के चाचा से चार हज़ार रुपये की नगदी और मोबाइल लूट लिया।विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित की पिटाई कर डाली।पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

        बता दे कि गांव खनोदा निवासी ग्राम प्रधान के चाचा धर्मवीर उर्फ पप्पू गुर्जर देर शाम बाइक द्वारा समान खरीदकर वापस अपने गांव जा रहे थे।रास्ते मे औरंगाबाद- पवसरा मार्ग स्थित खनोदा रजवाहे के पास औरंगाबाद की ओर से आये दो बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को ओवर टेक करके रोक लिया और अनामिका शुगर मिल जाने का रास्ता पूछने लगे।इस दौरान दो बदमाशों ने धर्मवीर की जेब मे रखी चार हज़ार रुपये की नगदी ओर मोबाइल जेब से निकाल ली।धर्मवीर ने इसका विरोध किया तो बदमाशो से उसकी पिटाई कर दी।बेख़ौफ़ बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने गांव पहुँचकर पुलिस को मामले की सूचना दी।सूचना पर इंस्पेक्टर औरंगाबाद पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।वहां बदमाशों की तलाश की।लेकिन कोई सुराग नही लग सका।पीड़ित ने थाने पहुँचकर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।इंस्पेक्टर योगेन्द्र मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।