Friday, August 20, 2021
बुलंदशहर जिले में प्रदूषण का लाइसेंस कहीं का काम जगह-जगह आरटीओ विभाग सोया कुंभकरण की नींद
बुलंदशहर आज हम आपको एक ऐसी जानकारी से अवगत करा रहे हैं। जिसकी जानकारी आज तक किसी को नहीं होगी जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं गाड़ियों के प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाली दुकानों के बारे में जी हां चौक गए ना आप चलिए खोलते हैं राज। आरटीओ मोहम्मद कयूम से जब हमारे सब एडिटर कुलदीप सक्सेना ने बात की तो राज चौकानेवाले सामने आए। कुलदीप सक्सेना ने सवाल किया कि जो गाड़ियों के प्रदूषण बनाते हैं क्या वह जहां का लाइसेंस है उसकी जगह दूसरी जगह पर कार्य कर सकते हैं या नहीं ।तो उन्होंने बताया कि नहीं ऐसा कोई प्रावधान नहीं है की लाइसेंस तो मिला हो उन्हें काले आम का तो वह कहीं और जाकर कार्य नहीं कर सकते। उसके लिए उन्हें पहले अपना एड्रेस चेंज कराना होगा उसके बाद ही वह अपना कार्य कर सकते हैं ।लेकिन देखा जाए तो ऐसा बुलंदशहर में नहीं हो रहा जी हां लाइसेंस औरंगाबाद का चला रहे हैं डिवाई में, लाइसेंस शिकारपुर के पास का चला रहे दौलतपुर मे यानी कि कहा जाए तो उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग के द्वारा लाइसेंस कहीं और का दिया गया है और वह कार्य जगह-जगह कर रहे हैं ।ऐसा ही नहीं बिना आपकी गाड़ी को बिना मशीन के टेस्ट किये बिना ही लैपटॉप मैं आपकी गाड़ी का फोटो डाल कर कमांड देकर सीधा प्रिंटर से प्रिंट निकाल कर दे रहे हैं और हो सकता है ऐसी ही कितनी दुकान वाले कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ तो कर रहे हैं। और आरटीओ विभाग आखिर ऐसी दुकानों पर क्यों कार्रवाई नहीं करता है ।चलिए आज मोहर्रम की छुट्टी होने की वजह से आरटीओ मोहम्मद कयुम जी से सिर्फ फोन पर ही बात हो सकी इसलिए हम बिना उनकी बाइट के वीडियो की खबर तो नहीं चला सके शायद कल आरटीओ कयूम जी और ए आर आई से कल मुलाकात संभव हो जब हम आपको पूरी वीडियो में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने वाली दुकानों को दिखाएंगे की बिना मशीनों के टेस्ट करें कैसे सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं ।जुड़े रहे हमारे साथ ऐसी ही खबरों के लिए जो आपको पता ना हो। जागो ग्राहक जागो वरना सब गोलमाल है जी गोलमाल है आगे जनता सब जानती है ।यह जगह अभी काल्पनिक भी हो सकती हैं?।