Thursday, September 30, 2021

प्रदूषण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की शह पर चल रहे अवैध भट्टे



कैमरा पर्सन के साथ हाकिम सिंह आर्य की रिपोर्ट

शिकायतकर्ता विवेक शर्मा के द्वारा आरटीआई से ली गई जानकारी के अनुसार

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार वायु प्रदूषण को रुकने के लिए अनेक प्रयास कर रही है वही प्रदूषण बोर्ड की मिलीभगत से अवैध भटटो का संचालन हो रहा है ऐसा ही मामला ग्राम शेखपुर तहसील कैलारस जिला मुरैना का है। वही आज से पहले भी शिकायतकर्ता ने जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी वही विभाग के अधिकारियों ने श्री राम ईट उद्योग व अन्य भटटे कारोबारियो से मिलीभगत करके अवैध संचालन करा रखा है इसी मामले में शिकायतकर्ता ने विभाग से शिकायत की है वही हमारे संवाददाता हाकिम सिंह आर्य के द्वारा विभाग से जानकारी मांगी गई तो विभाग के अधिकारियों ने आनी कानी करते हुए फोन काट दिया और द्भारा फोन उठाना जरूरी नहीं समझा और ना ही विभाग से कोई जानकारी मिल पाई जिससे विभाग की मिलीभगत से इन्कार भी नहीं किया जा सकता इसी को लेकर क्या प्रदूषण बोर्ड ऐसे ही भट्टो का संचालन करवाता रहेगा देखते हैं आगे की रिपोर्ट में.....

Monday, September 27, 2021

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी वकील को 10 वर्ष कठोर कारावास 20000 अर्थदंड की हुई सजा

 बुलन्दशहर

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी वकील को पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी किए जाने पर हुई 10 वर्ष कठोर कारावास व 20,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा।

================================

अभियुक्त वकील पुत्र फतेह मौहम्मद निवासी ग्राम मुण्डाखेडा थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2015 में एक 16 वर्षीय लडकी के साथ दुष्कर्म की दुस्साहसिक घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-334/2015 धारा 376,506 भादवि व 4 पोक्सो एक्ट पंजीकृत है। दौराने विवेचना, उक्त घटना को पुलिस द्वारा एक चुनौती के रूप में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त वकील को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया था। इस अभियोग को जनपद स्तर पर घटित जघन्य अपराधों की श्रेणी में चिहिन्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी मॉनीटरिंग सैल के निकट पर्यवेक्षण में अभियोग में मॉनिटरिंग सैल द्वारा मा0 न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की गयी एवं अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई जिसके परिणामस्वरुप *आज दिनांक 27.09.21 को मा0 न्यायालय, एडीजे पोक्सो-03 बुलन्दशहर द्वारा अभियुक्त वकील उपरोक्त को दोषी पाते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।*

3 हत्यारोपीयों को प्रभावी पैरवी किए जाने पर हुई आजीवन कारावास व 60000 जुर्माना

 बुलन्दशह

*दोहरे हत्याकांड के 03 हत्यारोपियों को पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी किए जाने पर हुई आजीवन कारावास व 60,000-60,000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा।

अभियुक्तगण 1-रोहताश पुत्र पतराम,  2-दिनेश व 3-जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्रगण वीरसिंह निवासीगण हींगवाडा थाना बीबीनगर, बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2016 में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जुगसाना कला निवासी महिला रूपवती(उम्र-45 वर्ष) व उसकी 08 वर्षीय पुत्री रश्मि की हत्या कर शव को जगंल ग्राम वलीपुर सढला में बोरे में बांधकर छुपाने की सनसनीखेज, दुस्साहसिक घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-31/2016 धारा 302,201 भादवि पंजीकृत है। दौराने विवेचना, उक्त घटना को पुलिस द्वारा एक चुनौती के रूप में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया था। इस अभियोग को जनपद स्तर पर घटित जघन्य अपराधों की श्रेणी में चिहिन्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी मॉनीटरिंग सैल के निकट पर्यवेक्षण में अभियोग में मॉनिटरिंग सैल द्वारा मा0 न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की गयी जिसके परिणामस्वरुप *आज दिनांक 27.09.2021 को मा0 न्यायालय, ऐडीजे-5, बुलन्दशहर द्वारा तीनों हत्यारोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 60,000-60,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।*

Saturday, September 25, 2021

मिट्टी का खनन रात्रि में जारी खनन अधिकारी को दी गई जानकारी क्या खनन अधिकारी करेंगे कार्यवाही या यूं ही होता रहेगा खनन

 बुलंदशहर आपको बता दें जहां शुरुआत में आते ही खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह ने खनन माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए थे, और खनन माफियाओं की डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी आदि को सीज कर दिया था। वही अब दिन की बजाय रात्रि में मिट्टी खनन माफिया दौलतगढ़ धतूरी, भाई पुरा,उटरावली,ताजपुर आदि क्षेत्र में खुलेआम कर रहे हैं मिट्टी खनन ।आखिर खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह के कार्यवाही लगातार करने के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो रहे मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले पस्त ।कहीं किसी अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं क्योंकि रात्रि में चल रहे मिट्टी खनन के कार्यों की नहीं हो जानकारी ऐसा तो नहीं हो सकता ।कहीं ऐसा तो नहीं की मिट्टी खनन माफिया कोतवाली देहात इंचार्ज अरुणा राय का जाने का कर रहे थे इंतजार????????????

राशन डीलरों की कालाबाजारी रोकने के लिए भेजे गए अधिकारी खुद दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा

सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही अधिकारियों की रिश्वत लेते की वीडियो बनाने का दावा।???????

फोटो के आधार पर आज ऐसे ही एक अधिकारी से की मुलाकात दूसरे की नहीं हो सकी पहचान??????

दूसरे की पहचान होते ही हम आपको कराएंगे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से रूबरू???????????

पहले अधिकारी ने पूछताछ में बताया उसे कि वह है प्राइवेट आदमी आखिर प्राइवेट आदमी कैसे कर रहा है राशन डीलरों के रजिस्टर की चेकिंग और ले रहा है जांच के नाम पर पैसे??????

इस समय बुलंदशहर जिले में ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारियों का कहीं न हो बोलबाला इसलिए भ्रष्ट अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्यवाही।

उक्त अधिकारी के द्वारा खबर को रोकने की करवाई जा रही है पुरजोर कोशिश एक डीलर को बनाया गया है मीडिएटर खबर ना रोकने पर झूठे केस में फसाने की दिलवाई जा रही है धमकी आगे होता है क्या बने रहे आप हमारे साथ

 आज जगह जगह ब्लॉक व नुमाइश में प्रोग्राम के चलते अधिकारी रहे व्यस्त सोमवार को उच्च अधिकारी से जानकारी लेकर आपको कराएंगे वीडियो से रूबरू आखिर ऐसा क्या है वीडियो में जो सूत्र बता रहे हैं रिश्वत का मामला और किस विभाग से है संबंधित अधिकारी देंगे पूरी जानकारी आपको अगली खबर में जब तक बने रहे आप हमारे साथ???????

बुलंदशहर । हालांकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरह कमर कस रही है । किन्तु फिर भी  आए दिन उत्तर प्रदेश में कहीं ना कहीं भ्रष्ट अधिकारी की वीडियो वायरल होती नजर आती रहती है। ऐसा ही मामला जिला बुलंदशहर के कृषि विभाग के एक सरकारी कर्मचारी एवं एक प्राइवेट व्यक्ति की वीडियो बताई जा रही है ।जिस वीडियो में राशन डीलरों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशनुसार बुलंदशहर  जनपद के अधिकारियों द्वारा राशन डीलरों पर नकेल कसने के लिए  विभागीय अधिकारी नियुक्त किए गये हैं उन अधिकारियों के द्वारा राशन डीलरों के यहां जाकर जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देनी होती है जिस रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारी अपनी रिपोर्ट आगे भेजते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जांच के नाम पर राशन डीलरों को डरा धमका कर राशन डीलरों से अवैध वसूली कर उनकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारी को गलत दे रहे हैं। जिससे राशन डीलरों का कालाबाजारी का खेल खुलेआम लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार ऐसे ही अधिकारियों की पैसे वसूलते की वीडियो गुपचुप तरीके से बनाई गई है । आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर बुलंदशहर जिले के अधिकारी कब करेंगे कार्यवाही या ऐसे ही अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे ही आम जनता को बनाया जाता रहेगा बेवकूफ या ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चलता रहेगा सफेद कारोबार । जल्द ही अग्रिम खबर में पूर्ण जानकारी के साथ हो सकता है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का पर्दाफाश और ऐसे अधिकारियों को जांच के बाद खानी पड़ सकती है जेल की हवा-???????? क्या यह सब संभव है यह पब्लिक है दोस्तों सब जानती है आगे क्या बताएं सब गोलमाल है जी सब गोलमाल है..................???????


Thursday, September 23, 2021

डॉ आशीष प्रकाश के समर्थन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जिला अधिकारी को संबोधित पत्र सौंपा

बुलंदशहर से अमन सागर की रिपोर्ट

बुलंदशहर:बुलंदशहर के जिला अस्पताल में तैनात अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ पर पैसे लेकर अल्ट्रासाउंड करने को लेकर लगाए जा रहे आरोप के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबिका प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कि जिला अस्पताल में अभी कुछ दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने डॉ आशीष प्रकाश एवं अन्य स्टाफ पर पैसा लेकर अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत एवं प्रदर्शन किया था इसी प्रकरण में करप्शन फ्री इंडिया संगठन आपको अवगत कराना चाहता है कि पिछले लंबे समय से व्यक्तिगत एवं सामाजिकता के आधार पर डॉ आशीष प्रकाश के कार्यों के बारे में एवं संस्था के कार्यकर्ता निजी व्यवहार जानते हैं जो कि हमेशा न्याय एवं व्यवहारिकता के आधार पर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करते हुए हमने देखा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि हम भी अनेकों बार सरकारी अस्पताल के दौरे पर गए और स्वयं भी कई बार अल्ट्रासाउंड कराया। वहां की व्यवस्थाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता कि डॉ आशीष प्रकाश पर लगाए गए आरोप सब गलत हैं। इस प्रकरण में आपने भी डॉ आशीष प्रकाश पर कार्यवाही की लेकिन उसके उपरांत भी यूनियन के कार्यकर्ता बेवजह डॉ आशीष प्रकाश की एवं जिला अस्पताल की छवि को धूमिल करने हेतु धरना दे रहे हैं जो कि ठीक नहीं है। अगर आपको लगता है कि यह मामला संदिग्ध है तो आप स्वतंत्र भाव के साथ पुनः इस प्रकरण की जांच कराएं।

इस दौरान, जगदेव प्रधान ओंकार सिंह गुर्जर दिनेश प्रधान देवेंद्र गुर्जर आलोक नागर प्रदीप लोधी ठाकुर भूपेंद्र सिंह लोकेश भाटी विजेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह कंछिद सिंह लोधी ओमवीर सिंह लोधी बबलू जैनर आदि लोग मौजूद रहे।