बुलंदशहर आपको बता दें जहां शुरुआत में आते ही खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह ने खनन माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए थे, और खनन माफियाओं की डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी आदि को सीज कर दिया था। वही अब दिन की बजाय रात्रि में मिट्टी खनन माफिया दौलतगढ़ धतूरी, भाई पुरा,उटरावली,ताजपुर आदि क्षेत्र में खुलेआम कर रहे हैं मिट्टी खनन ।आखिर खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह के कार्यवाही लगातार करने के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो रहे मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले पस्त ।कहीं किसी अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं क्योंकि रात्रि में चल रहे मिट्टी खनन के कार्यों की नहीं हो जानकारी ऐसा तो नहीं हो सकता ।कहीं ऐसा तो नहीं की मिट्टी खनन माफिया कोतवाली देहात इंचार्ज अरुणा राय का जाने का कर रहे थे इंतजार????????????