सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही अधिकारियों की रिश्वत लेते की वीडियो बनाने का दावा।???????
फोटो के आधार पर आज ऐसे ही एक अधिकारी से की मुलाकात दूसरे की नहीं हो सकी पहचान??????
दूसरे की पहचान होते ही हम आपको कराएंगे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से रूबरू???????????
पहले अधिकारी ने पूछताछ में बताया उसे कि वह है प्राइवेट आदमी आखिर प्राइवेट आदमी कैसे कर रहा है राशन डीलरों के रजिस्टर की चेकिंग और ले रहा है जांच के नाम पर पैसे??????
इस समय बुलंदशहर जिले में ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारियों का कहीं न हो बोलबाला इसलिए भ्रष्ट अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्यवाही।
उक्त अधिकारी के द्वारा खबर को रोकने की करवाई जा रही है पुरजोर कोशिश एक डीलर को बनाया गया है मीडिएटर खबर ना रोकने पर झूठे केस में फसाने की दिलवाई जा रही है धमकी आगे होता है क्या बने रहे आप हमारे साथ
आज जगह जगह ब्लॉक व नुमाइश में प्रोग्राम के चलते अधिकारी रहे व्यस्त सोमवार को उच्च अधिकारी से जानकारी लेकर आपको कराएंगे वीडियो से रूबरू आखिर ऐसा क्या है वीडियो में जो सूत्र बता रहे हैं रिश्वत का मामला और किस विभाग से है संबंधित अधिकारी देंगे पूरी जानकारी आपको अगली खबर में जब तक बने रहे आप हमारे साथ???????
बुलंदशहर । हालांकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरह कमर कस रही है । किन्तु फिर भी आए दिन उत्तर प्रदेश में कहीं ना कहीं भ्रष्ट अधिकारी की वीडियो वायरल होती नजर आती रहती है। ऐसा ही मामला जिला बुलंदशहर के कृषि विभाग के एक सरकारी कर्मचारी एवं एक प्राइवेट व्यक्ति की वीडियो बताई जा रही है ।जिस वीडियो में राशन डीलरों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशनुसार बुलंदशहर जनपद के अधिकारियों द्वारा राशन डीलरों पर नकेल कसने के लिए विभागीय अधिकारी नियुक्त किए गये हैं उन अधिकारियों के द्वारा राशन डीलरों के यहां जाकर जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देनी होती है जिस रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारी अपनी रिपोर्ट आगे भेजते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जांच के नाम पर राशन डीलरों को डरा धमका कर राशन डीलरों से अवैध वसूली कर उनकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारी को गलत दे रहे हैं। जिससे राशन डीलरों का कालाबाजारी का खेल खुलेआम लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार ऐसे ही अधिकारियों की पैसे वसूलते की वीडियो गुपचुप तरीके से बनाई गई है । आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर बुलंदशहर जिले के अधिकारी कब करेंगे कार्यवाही या ऐसे ही अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे ही आम जनता को बनाया जाता रहेगा बेवकूफ या ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चलता रहेगा सफेद कारोबार । जल्द ही अग्रिम खबर में पूर्ण जानकारी के साथ हो सकता है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का पर्दाफाश और ऐसे अधिकारियों को जांच के बाद खानी पड़ सकती है जेल की हवा-???????? क्या यह सब संभव है यह पब्लिक है दोस्तों सब जानती है आगे क्या बताएं सब गोलमाल है जी सब गोलमाल है..................???????