कैमरा पर्सन के साथ हाकिम सिंह आर्य की रिपोर्ट
शिकायतकर्ता विवेक शर्मा के द्वारा आरटीआई से ली गई जानकारी के अनुसार
जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार वायु प्रदूषण को रुकने के लिए अनेक प्रयास कर रही है वही प्रदूषण बोर्ड की मिलीभगत से अवैध भटटो का संचालन हो रहा है ऐसा ही मामला ग्राम शेखपुर तहसील कैलारस जिला मुरैना का है। वही आज से पहले भी शिकायतकर्ता ने जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी वही विभाग के अधिकारियों ने श्री राम ईट उद्योग व अन्य भटटे कारोबारियो से मिलीभगत करके अवैध संचालन करा रखा है इसी मामले में शिकायतकर्ता ने विभाग से शिकायत की है वही हमारे संवाददाता हाकिम सिंह आर्य के द्वारा विभाग से जानकारी मांगी गई तो विभाग के अधिकारियों ने आनी कानी करते हुए फोन काट दिया और द्भारा फोन उठाना जरूरी नहीं समझा और ना ही विभाग से कोई जानकारी मिल पाई जिससे विभाग की मिलीभगत से इन्कार भी नहीं किया जा सकता इसी को लेकर क्या प्रदूषण बोर्ड ऐसे ही भट्टो का संचालन करवाता रहेगा देखते हैं आगे की रिपोर्ट में.....