Wednesday, October 13, 2021

बुलंदशहर खनन अधिकारी के लाख कोशिश के बाद भी नहीं रुक पा रहा खनन कुछ कथित पत्रकारों की शह पर हो रहा अवैध खनन

बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की विशेष रिपोर्ट 



बुलंदशहर खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह की लाख कोशिश के बाद भी नहीं रुक पा रहा है अवैध खनन आखिर मामला क्या? आपको बता दें की बुलंदशहर जिले में जब से खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह का आगमन हुआ है जब से लगातार शिवदयाल सिंह के द्वारा अवैध खनन करने वालों पर पूरे जिले में कार्रवाई का दौर शुरू है, लेकिन दिन निकलते ही खनन करने वालों के द्वारा मिट्टी खनन करना शुरू हो जाता है जो पूरी रात सिलसिला जारी रहता है। जिसके बारे मैं पूर्व में भी खनन अधिकारी को फोन के द्वारा सूचना दी गई जिस पर खनन अधिकारी के द्वारा कार्रवाई भी की गई ,लेकिन खनन अधिकारी को लगातार नीमखेड़ा ,दौलतगढ़ ,भाईपूरा, उठरावली आदि जगह पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई न करना, और सूचना देने के बाद खनन करने वालों की कॉल का आना साथ ही खनन करने वालो के सिफारिशी कथित बडे बेनर के पत्रकारों की काल का सिफारिश के लिए फोन का आना, आखिर इसारा किस तरफ जिसमें कथित पत्रकार के द्वारा खनन अधिकारी से सेटिंग की बात भी कबूली गई है अगर खनन अधिकारी के द्वारा इन मिट्टी खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती है तो कथित पत्रकार के द्वारा कही गई बात सही सिद्ध हो जाएगी। अब देखना यह होगा कि बुलंदशहर खनन अधिकारी जो ईमानदार छवि के बताए जाते हैं क्या उनके द्वारा इन खनन करने वालों पर कार्यवाही हो पाएगी या यूं ही चलता रहेगा खेल आपको बताएंगे फिर अगली खबर में बने रहे आप हमारे साथ देखते रहें हमेशा सच के साथ..........