Wednesday, November 10, 2021

मिट्टी खनन में हुआ चमत्कार अधिकारी सोए कुंभकरण की नींद

 बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट

 बुलंदशहर खनन में एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला ,जी हां बिल्कुल आपने सही सुना कैसे हम बताते हैं आपको ।चोला फ्लाई ओवर से खनन की परमिशन तो है अटल योजना व मेडिकल कॉलेज की ,लेकिन ठेकेदार के द्वारा भूमाफियाओं से मिलीभगत करके भूमाफियाओं की जगह पर ठेकेदार करा रहा है मिट्टी कार्य का भराव ।जी हां बिल्कुल सच आपको जानकारी कराते हैं उस जगह की तहसील के सामने नहर के पुल के पास आश्रम पर, सुनहरा फ्लाईओवर के पास, सुनहरा फ्लाईओवर से आगे खुर्जा रोड आदि पर चल रहा है भराव का कार्य। ऐसा नहीं हो सकता की?? संबंधित अधिकारियों व उच्च अधिकारियों को नहीं हो मालूम क्योंकि यह सब कार्य चल रहा है बिल्कुल ऑन रोड ।खनन अधिकारी से जब जानकारी ली गई तो पता चला कि इसकी परमिशन 30 तारीख में खत्म हो गई थी। उसके बाद फिर परमिशन बढ़ा दी गई है। इसकी परमिशन सिर्फ सरकारी योजना के लिए है अगर ठेकेदार कहीं अन्य जगह कार्य कर रहा है तो जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।पूरे मामले की जानकारी खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह को दे दी गई है। अब देखना यह होगा कि खनन ठेकेदार व भूमाफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है, क्योंकि चोरी करना और चोरी का माल रखना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं। आप नजरें बनाए रखें हमारी खबरों पर हम आपको देते रहेंगे पल-पल की जानकारी। हमेशा सच के साथ........