बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर :-आखिरकार खनन अधिकारी को मिट्टी के दुरुपयोग की बार-बार जानकारी देने के बाद भी खनन अधिकारी शिव दयाल सिंह क्यों बचते दिख रहे हैं कार्यवाही से??????
हमारे पास अधिकारियों से बात करने की ऑडियो व मौके पर जहां भराव हो रहा है उसकी वीडियो व पुरानी वीडियो भी मौजूद हैं जिनकी पहले भी खबर चलाई जा चुकी है ।
लेकिन कार्यवाही के नाम पर पर सिर्फ 0????????
चलिए हम आपको अवगत कराते हैं पूरी कहानी से ,जैसा की लगभग 1 महीने से अवैध खनन की बार-बार खबरें चलाई जा रही हैं। जिसके बाद भी नरेंद्र भाटी नाम के ठेकेदार पर खनन अधिकारी शिव दयाल सिंह व कोतवाली देहात पुलिस आखिरकार क्यों हो रही है मेहरबान ।जी हां बिल्कुल सच खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह को कई बार जानकारी दी गई, कि नरेंद्र भाटी नाम के ठेकेदार को आपके विभाग से परमिशन तो है मेडिकल कॉलेज व अटल योजना की ।लेकिन उस ठेकेदार के द्वारा सरकारी योजना की आड़ में प्राइवेट तौर पर कुछ भू- माफिया से मिलकर सरकारी योजना की मिट्टी चोरी कर ₹3000 प्रति डंपर के हिसाब से अवैध जगह मिट्टी डाली जा रही है। जिस की जानकारी आज सुबह भी खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह जी को दी। जिनके द्वारा बताया गया कि मैंने ठेकेदार को साफ तौर पर प्राइवेट जगह मिट्टी डालने के लिए मना कर दिया है ,अगर वह अब प्राइवेट जगह मिट्टी डालता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद आज रात्रि लगभग 9:56 मिनट पर खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह को सुनहरा फ्लाईओवर के पास नरेंद्र भाटी के डंपर के द्वारा मिट्टी डालने की सूचना दी गई ।सूचना के बाद जब खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह को कॉल की गई तो उन्होंने बताया की कोतवाली देहात के कोतवाल साहब को जानकारी दे दी गई है वअभी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचते होंगे और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी जरूरी है। जिसके बाद हमारे रिपोर्टर के द्वारा कोतवाली देहात के सीयूजी नंबर पर कॉल की गई जिसमें कोतवाल साहब को सुनहरा फ्लाईओवर की जानकारी दी गई। जिसमें यह भी बताया गया कि आपके पास खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह जी की भी कॉल आई होगी। जिस पर उन्होंने बताया कि हां उनकी कॉल आई थी लेकिन हम कार्यवाही नहीं कर सकते ।क्योंकि यह तो खनन अधिकारी ही बता पाएंगे की इसकी परमिशन किस चीज की है और खनन अधिकारी ही कार्यवाही कर पाएंगे। इस बारे में फिर कॉल कर खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह जी को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया की मैं इस समय अनूपशहर में हूं ,नहीं तो मैं मौके पर आकर कार्यवाही कर देता ।आखिर ऐसी क्या वजह है जो खनन अधिकारी टालते दिख रहे हैं पुलिस पर और पुलिस क्यों टाल रही है खनन अधिकारी पर आखिर वजह क्या ।या इसी तरह से सरकारी जगह की परमिशन पर ठेकेदार के द्वारा मिट्टी चोरी कर प्राइवेट जगह का होता रहेगा भराव कार्य ।आखिरकार जिम्मेदार क्यों बचते नजर आ रहे हैं इस ठेकेदार पर कार्यवाही करने से बाकी तो सब जनता जानती है सब गोलमाल है जी सब गोलमाल है। समझदार के लिए??????? हमेशा सच के साथ,. सच सबसे पहले