बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर:- जिले मैं लगातार निजी अस्पतालों की बाढ़ देखी जा सकती है।आखिरकार सीएमओ ऑफिस में बैठे अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आते हैं।उन अधिकारियों की सिर्फ नजरअंदाज करने की वजह से निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ होता ही रहता है। ऐसा ही एक मामला सरकारी अस्पताल के आयुष डॉक्टर रोहित का देखने को मिला। डॉक्टर रोहित ने एक तरफ तो क्लीनिक चला रखा है और दूसरी तरफ उन्होंने अपना निजी अस्पताल खोल रखा है ।जिसमें सरकारी अस्पताल में आए मरीजों को रेफर करा कर इलाज के लिए रखा जाता है।ऐसी जानकारी जब हमारे संवाददाताओं को मिली तो उनके द्वारा आयुष डॉक्टर रोहित के अस्पताल पर जाकर खुफिया वीडियो बनाई गई। जहां आयुष डॉक्टर के द्वारा 6 दिन से एक्सीडेंट हुए मरीज का इलाज किया जा रहा था जिसमें मरीज को बोतल चढ़ाई जा रही थी।दूसरी तरफ गोद में लिए बच्चे की मां अपने बच्चे की सांस लेने की परेशानी को नेबुलाइजर मशीन के द्वारा इलाज करा रही थी।जिसके बारे में बुलंदशहर के सीएमओ को सीयूजी नंबर पर जानकारी दी गई, और अस्पताल चला रहे आयुष डॉक्टर रोहित से भी जिला अस्पताल के सीएमओ से बात कराई गई। आखिर किसकी शह पर बुलंदशहर जिले में इंसानों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और अधिकारी जान कर क्यों अंजान बने हुए हैं।जिले में ऐसे तमाम अस्पताल और क्लीनिक चल रहे हैं जो मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ,जबकि हकीकत में शहर भर में गली मोहल्लों में क्लीनिक खोले हुए हैं, बड़ी बात तो यह है कि यहां पर मानक भी पूरे नहीं हो रहे, जहां एक तरफ यह भी देखा जाता है कि एक अस्पताल का पंजीकरण करा कर उसी नाम से ब्रांच खोलकर कंपाउंडर के भरोसे अस्पताल संचालित किए जाते हैं, ऐसा ही मामला एक निजी अस्पताल का है जो महाराजपुर पर स्थित है जिसकी खबर लगभग 3 माह पहले भी चलाई गई थी,जिस अस्पताल पर कार्यवाही का भरोसा दिया गया था, जिसके बाद अभी भी उस अस्पताल के नाम पर उसी जगह अस्पताल संचालित किया जा रहा है ,आखिरकार सीएमओ कार्यालय के अधिकारी क्यों ऐसे अस्पतालों के संचालकों पर कार्यवाही करने से नजर बचाते नजर आते हैं । जब इस बारे में बुलंदशहर जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाए आखिरकार जांच किस तरह की होगी यह हम आपको बताएंगे अगली खबर में जब तक बने रहे आप हमारे साथ.......