Wednesday, December 29, 2021

खुर्जा में स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली का किया आयोजन

बुलंदशहर / खुर्जा आज विद्यालय जे0 ए-एस0 इंटर कॉलेज खुर्जा में स्काउट और गाइड के छात्र /छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में महादेवी इंटर कॉलेज खुर्जा की छात्राओं और जे0ए- एस0इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रशिक्षण मैं भाग लिया।दोनों कॉलेज के स्काउट और गाइडो न प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया। रैली मैं संयुक्त दोनों कॉलेज के  स्काउट और गाइड छात्रों ने भाग लिया। जनपद बुलंदशहर के स्काउट और गाइड सचिव डा0नरेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य) जे ए एस इंटर कॉलेज खुर्जा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली जे0ए-एस0इंटर कॉलेज खुर्जा से गांधी रोड, पदम सिंह गेट,जेवर अड्डा चौराया,नगर पालिका परिषद गेट, जंक्शन रोड से होती हुई ढोरी मोहल्ला, विद्यालय जे0ए-एस0 इंटर कॉलेज में रैली का समापन हुआ।रैली मैं सहयोगी शिक्षक शैवेद्र सिंह, (स्काउट प्रभारी) रीना भारद्वाज, गाइड प्रभारी, ओ0पी0 हंस(A.L.T.) राजेश कुमार, अशोकआर्य, अनिल शर्मा,



निरजेंद्र सिंह लेफ्टिनेंट इत्यादि ने रैली में सहयोग किया

अधिवक्ता ने डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की मृत्यु होने का लगाया आरोप

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने आरोपी को सजा दिलाने की लगायी गुहार*

बुलन्दशहर:-नगर में डॉक्टरों की लापरवाही के अनेक मामले सामने आए हैं जिसमें बच्चे को बदलना, इलाज में लापरवाही करने से मृत्यु होना, इलाज के नाम पर अवैध वसूली करना, फर्जी कागजातों पर अस्पताल चलाने एवं इलाज करना जैसे गंभीर आरोप लगते आए हैं ऐसा ही एक मामला कोतवाली नगर के डीएम रोड का सामने आया है जहां एक अस्पताल के डॉक्टरों पर एक अधिवक्ता ने बच्ची के साथ इलाज करने में लापरवाही करने का आरोप लगाया बच्ची के शरीर में इंफेक्शन फैलने के कारण अधिवक्ता की पुत्री की मृत्यु हो गई जिसके उपरांत अधिवक्ता ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार राघव के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग रखी जिससे किसी अन्य के साथ ऐसी घटना न घट सके।

बता दें कि डीएम रोड स्थित होली चाइल्ड हेल्थ सेंटर के एनआईसीयू में योगेश चौधरी अधिवक्ता निवासी शिवा आवासीय कॉलोनी द्वारा पत्नी के चौधरी नर्सिंग होम में बच्ची होने पर वजन कम होने की वजह से इलाज के लिए डॉक्टर के कहने पर बेबी हिना सिंह को भर्ती कराया था। जहां बच्ची हिना सिंह को मात्र शुगर कम होने की बात कहकर इलाज शुरू कर दिया। सेंटर से 2 दिन बाद डॉक्टर अमित अग्रवाल द्वारा विदेश जाने के कारण बच्ची को पड़ोस के ऊर्जा चिल्ड्रन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। जहां पर डॉक्टर विजय स्वरूप शर्मा द्वारा बच्ची की देखरेख की जा रही थी। डॉक्टर द्वारा बार-बार बताया जा रहा था कि बच्ची एकदम स्वस्थ है।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन सिंह राघव ने अधिवक्ताओं के साथ जाकर एसपी सिटी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी जिससे आगे किसी भी अधिवक्ता के साथ ऐसी घटना न घट सके।

अधिवक्ता योगेश चौधरी द्वारा बताया गया कि डॉ विजय स्वरूप शर्मा द्वारा बच्ची के इलाज में लापरवाही करने के कारण बच्ची के शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई। क्योंकि जब वह बच्ची को दूध देने के लिए गया तो वहां बच्ची की ऑक्सीजन की मात्रा और हार्टबीट बहुत कम देखी। किसी डॉक्टर का बच्ची पर कोई ध्यान नहीं था। जब डॉक्टर को बुलाया गया तो उन्होंने बच्ची को ऑक्सीजन लगाई और बच्ची की दूध की पाइप से इंजेक्शन लगाकर बच्ची के पेट का दूध खींचकर बार-बार बाहर निकाल कर कूड़ेदान में फेंकने लगे यह सब घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। डॉ विजय स्वरूप द्वारा अधिवक्ता को बताया कि वह बच्ची को अगर बचाना चाहते हो तो वह तुरंत उसे हायर सेंटर ले जाएं। अधिवक्ता तुरंत आनन फानन में एंबुलेंस करके अपनी बच्ची को ग्रीन सिटी हॉस्पिटल डेल्टा वन ग्रेटर नोएडा ले गए जहां पहुंचने पर डॉ जतिन गर्ग ने बच्ची को देखते ही बताया कि बच्ची को बहुत इंफेक्शन हो गया है जो पूरे शरीर में फैल गया है जिसके कारण बच्चे का शरीर फुल चुका है और उसकी स्किन रबड़ जैसे टाइट हो गई है उसका रंग भी काला पड़ गया है बार-बार दौरे पड़ रहे हैं खून की भी काफी कमी है जिसके कारण बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा जाएगा।

डॉ विजय स्वरूप की लापरवाही से बच्ची हिना सिंह के शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिसके कारण तबीयत बिगड़ती गई जांच में पता चला कि इंफेक्शन सामान्य से 20 गुना फैल चुका है जिसके कारण लंस और गुर्दे भी काम करना बंद कर दिया है बच्ची की हृदय गति धीरे-धीरे रुक गई और बच्ची की मृत्यु हो गई डॉ विजय स्वरूप द्वारा इंफेक्शन की भी कोई जांच नहीं कराई गई जिसके कारण साफ लापरवाही दिखाई दे रही।

बच्चे की मृत्यु होने के उपरांत अधिवक्ता न्याय की गुहार लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जिसने लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।

जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार राघव के साथ योगेंद्र चौधरी एडवोकेट


विक्रम सिंह एडवोकेट सुशील कुमार मुखिया एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्तागण शामिल रहे।

भाजपा सरकार में महंगाई के बढ़ते, कामगार भूखमरी के कगार पर:- सैयद मुनीर अकबर



जेपी गुप्ता

बुलन्दशहर आज 65, बुलन्दशहर विधानसभा में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सैय्यद मुनीर अकबर के नेतृत्व में गंगेरुआ,नौसाना,मंशागढी में सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाएं व बूथ कमेटी का गठन किया।

इस मौके पर लोगों को समझते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई के चलते भुखमरी के कगार पर है, परंतु सरकार पूंजीपतियों के चुंगल से नहीं निकल पा रही है । 

महंगाई चरम सीमा पर है।सब्जी से लेकर देश में पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस,कारखाने बंद हो गये हैं। बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, आम आदमी तिलमिला उठा है। यहाँ तक कि हाउस टेक्स की धनराशि सरकार ने इतनी बढ़ा दी है कि आमआदमी को धनराशि चुकाना मुश्किल हो रहा है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है। महंगाई के चलते महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है । हमारा मानना है कि अब मोदी लहर समाप्त हो चुकी है। जैसा कि हाल ही में हुए उप चुनाव में देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पार्टी को शिकस्त दी है। आगे सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा हिटलर की नीतियों का इस्तेमाल कर सरकार को चला रही है। अब भाजपा मतदाता को छोड़ कर मतदाता ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है।क्योंकि देश से महंगाई कम करनी है , तो भाजपा सरकार को हटाकर आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी होगी ।

साथ में रहमत अली जिला अध्यक्ष रा गा पंचायत संगठन, पूर्व प्रधान नौसाना शम्शुद्दीन, सैय्यद जावेद,अफ़ज़ल ख़ान,कासिफ सिद्दीकी, सैय्यद मोहतेशिम,नीरज कुमार, सलीम खान, विरेन्द्र सिंह, आसिफ अली, अनवर जमाल, हसन अली, आदि लोग मौजूद हैं।

सुशीला बिहार सेकंड की कॉलोनी की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा



जेपी गुप्ता

बुलंदशहर आज नगर पालिका की कॉलोनी सुशीला विहार सैकड पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से कॉलोनी वासियों को दिक्कत बन रही है जिसमें महीनों से शिकायत कर रहे हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन मां शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी प्रशासन व सिंचाई विभाग के एक्शन संजय कुमार द्वारा शहीद नगर पालिका ईओ के द्वारा मौके पर टैंकर पहुंचकर भरे हुए पानी की कॉलोनी से निकलवाया गया और एक हफ्ते में पानी निकासी की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द टेंडर कराने कार्य का आश्वासन दिया जिसमें जिला सचिव आशुतोष शर्मा कुलदीप ठाकुर पप्पू यादव नीतू दक्षिणा रावत रीता देवी रेखा देवी वीरपाल निर्मला शर्मा राजेश देवी ममता सहित कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं मौजूद रहे

ससुरालियों से प्रताड़ित होकर विवाहिता ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


बुलन्दशहर : जहां एक और महिलाओं  पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार के द्वारा तमाम तरह की योजनाएं व पहल की जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सारी योजनाएं चकनाचूर होती नजर आ रही है। यही कारण है हर रोज महिलाओं पर अत्याचार की तस्वीरें सामने आती हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ दहेज को लेकर हत्या करने के मामले भी लगातार जोर पकड़ते जा रहे है लेकिन प्रशासन का खौफ आरोपियों में नहीं दिखाई दे रहा है यही कारण है हर रोज इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव का है जहां एक महिला के परिजनों के द्वारा ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर आत्महत्या को उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है बुलन्दशहर के कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव चिंगरावटी का है जहां नवविवाहिता ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं सूचना मिलते ही सीओ अलका व कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पिता प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर बताया कि पीड़िता ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री अंजली की शादी 24 मई 2021 को थाना बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम खैरपुर निवासी विकास के साथ की थी। तहरीर के अनुसार शादी के बाद से ही विकास अपने अन्य स्वजनों के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए अंजलि के साथ मारपीट करने लगा। पीड़ित ने बताया कि सितंबर माह में अंजली गर्भवती हो गई थी लेकिन उसके पति विकास, सुसर रविंदर, ननद ट्विंकल, देवर सचिन व नितिन ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर जबरन उसकी बेटी का गर्भपात करा दिया बताया कि ससुरालियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध हो कर एक माह पूर्व अंजलि अपने पिता के घर आ गई थी बुधवार को स्वजन खेतों पर गए थे उसी दौरान अंजलि ने ज्वलनशील पधार डाल कर आत्महत्या कर ली ।

बाल महिला बुजुर्ग कल्याण संस्था की संस्थापक सिमरन खान समाज सेविका ने एक वैक्सीन कैंप लगवाया

शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


बुलन्दशहर : बाल महिला बुजुर्ग कल्याण संस्था की संस्थापक सिमरन खान समाज सेविका, ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 ओमी क्रोन के संख्या को देखते हुए अच्छी सूझबूझ के साथ उन्होंने एक कदम बढ़ाया और उनके मन में विचार आया कि क्यों ना हम अपने क्षेत्र में वैक्सीन कैम्प लगवा कर क्षेत्र के व्यक्तियों को कैंप के माध्यम से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई जा सके और उनका यह विचार बड़ा कारगर होता दिखाई दिया उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से वैक्सीन लगवाई अपने और लोगों के लिए एक कैंप का आयोजन कराया  जिसमें क्षेत्र के सभी लोग उसमें आए और सब ने एक-एक करके वैक्सीन लगवाई पहले से ज्यादा अब की जनता जागरूक है क्योंकि वह भली-भांति जानती है कि वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है तब हम सुरक्षित रहेंगे तभी तो हारेगा कोरोना और जीतेगा भारत उन्होंने खुद को भी वैक्सीन लगवाई और क्षेत्र में भी वैक्सीन लगवाने के लिए अधिकांश लोगों को जागरूक करते हुई ।

मांगों को लेकर लगातार सातवें दिन किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

शिकारपुर


संवाददाता रीशू कुमार


बुलन्दशहर : में कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में दिनांक 23/12/2021 से पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे धरना प्रदर्शन का सातवां दिन है यह धरना प्रदर्शन पूरे उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, के नेतृत्व में चल रहा है जिसमें किसान आयोग का गठन किसानों की मुख्य मांग है तथा संपूर्ण कर्ज माफी, 60 वर्ष से ऊपर के किसानो की 10,000 रु पेशन आवारा गाय व सांडों को जो कि किसानों की फसलो का नुकसान करते हैं व रोड पर कई बार दुर्घटना होती है जिसमे कई बार लोग घायल हो जाते हैं व मृत्यू भी हो जाती है व अन्य दस मांगे है जब तक भारतीय किसान यूनियन भानू की दस मांगे पूरी नहीं होगी सरकार से किसानों की लड़ाई जारी रहेगी पूर्व में केन्द्रीय कार्यालय इमलिया अमरगढ़ जिला फिरोजाबाद में महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई थी जिसमे सरकार की तरफ से उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही व अन्य लोगो द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानू की दस मांगों को लेकर मांग पत्र दिया था जिस पर सरकार की तरफ से जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था इसके बाद दिनांक 19/12/2021 को गन्ना संस्थान लखनऊ में महापंचायत योगेश प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई थी जिसमें अपर प्रमुख सचिव गृह अपनीश अवस्थी ने ज्ञापन लिया था जिसमें भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने किसानों की 10 मागों के साथ ज्ञापन दिया था जिसमें सरकार की तरफ से कोई लिखित या सार्वजनिक ध्यान नहीं दिया गया कि भारतीय किसान यूनियन भानू की मांगें मान ली गयी है इसके बाद दिनांक 23/12/2021 से लगातार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी है ।

बिना रॉयल्टी जमा करें भट्टा स्वामी व अवैध खनन माफिया बिना परमिशन उठा रहे मानकपुर व आसपास क्षेत्र से मिट्टी

बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की खास रिपोर्ट



बुलंदशहर:- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की मंडी चौकी क्षेत्र के गांव मानकपुर व आसपास क्षेत्र मैं भट्टा संचालक व मिट्टी खनन माफिया हुए सक्रिय। ऐसा ही एक मामला हमारी बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र टीम की जानकारी में आया।मानकपुर निवासी चिन्नू पुत्र अज्ञात दोनों मृतक( स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया) के खेत से मानकपुर के पास स्थित भट्टा स्वामी वीरेंद्र पुत्र अज्ञात के द्वारा मिट्टी उठाई जा रही है। जिसके बाद भट्टा स्वामी वीरेंद्र से न्यूज़पेपर के उप संपादक कुलदीप सक्सेना के द्वारा बातचीत की गई तो उसमें भट्टा स्वामी वीरेंद्र ने बताया की उसके द्वारा ₹35000 पर बीघा के हिसाब से मिट्टी तय की गई है। जिसके बाद उसने मिट्टी उठाई है जब उनसे भट्टे की रॉयल्टी जमा के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रॉयल्टी जमा नहीं की गई है, और उन्होंने बताया कि वहां से आसपास के भट्ठा संचालक भी बिना रॉयल्टी जमा करें व अवैध मिट्टी खनन करने वाले बिना परमिशन के मिट्टी उठा रहे हैं।मेरे द्वारा तो दूसरे भट्टा पर मिट्टी सप्लाई की गई है क्योंकि मेरा भट्टा तो बंद है।जिसकी जानकारी खनन विभाग व मंडी चौकी पुलिस को भी है जिसका चढ़ावा मेरे द्वारा दोनों जगह पहुंचा दिया गया है।तुम क्या अधिकारी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके बाद खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह से बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र के उप संपादक कुलदीप सक्सेना के द्वारा जानकारी दी गई जिसमें खनन अधिकारी से भट्टा स्वामी के द्वारा रॉयल्टी जमा करने की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी भट्टा स्वामी की अभी तक कोई रॉयल्टी जमा नहीं की गई है। जब उनसे कार्रवाई के लिए बात की गई तो उन्होंने कल जांच कर कार्रवाई करने की बात कही अब देखना यह होगा कि मानकपुर व आसपास के क्षेत्रों से बिना रॉयल्टी जमा करने वाले तथा बिना परमिशन अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ खनन विभाग कल जांच के बाद क्या कार्रवाई करता है। या भट्टा स्वामी वीरेंद्र के द्वारा चढ़ावा चढ़ाने की बात सच साबित होती है बने रहे आप बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र के साथ हम बताएंगे आपको कि कल खनन विभाग के द्वारा जांच के बाद क्या कार्रवाई की गई ।

Monday, December 27, 2021

जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत डिबाई विधानसभा में एक विशाल जनसभा की स्वतंत्र देव सिंह


जेपी  गुप्ता

बुलंदशहर:-


 भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत डिबाई विधानसभा में  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल  ने जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कश्मीर में अब गोलियों की वर्षा नहीं बल्कि फूलों की वर्षा होती है। उत्तर प्रदेश में बिजली, पानी, घर, गैस भारतीय जनता पार्टी ने की पहुंचाई है। कभी-कभी मोदी एवं योगी जैसे नेता इस देश में पैदा होते हैं। जिन्होंने बाबा केदारनाथ के  काशी के मंदिर का पूर्ण उद्धार किया। जातिवाद परिवारवाद एवं वंशवाद को वोट नहीं मिलनी चाहिए। वोट सिर्फ राष्ट्रवाद के नाम पर ही दो और उत्तर प्रदेश में योगी जी एवं देश में मोदी के हाथों को मजबूत करो।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, संजीव बालियान, डॉ भोला सिंह एवं जिला पंचायत अंतुल तेवतिया ने अपने विचार रखे।*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद सतीश गौतम,चंद्र मोहन सिंह, मंत्री अनिल शर्मा,वीरेंद्र खटीक, संजय शर्मा, अनीता लोधी, विमला सोलंकी, ऊषा सिरोही, देवेंद्र लोधी, प्रशांत वशिष्ठ, अवनीश त्यागी, संजय माहेश्वरी, शंभू सिंह राघव, अजय त्यागी ,संजय चौधरी, नागेंद्र प्रधान ,राजीव बंसल, शरद त्रिवेदी, धर्मेंद्र काली, इंद्रमोहन लोधी, राजीव लोधी आदि हजारों की संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता रहे।*




*

जन विश्वास यात्रा का जनपद में हुआ जोरदार स्वागत

शिकारपुर से संवाददाता रिशु कुमार की रिपोर्ट



बुलन्दशहर : में सोमवार की दोपहर छतारी पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा का भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स, भाजपा कार्यकर्ताओ व क्षेत्र के हजारों युवाओं ने ढोल नगाड़ों के अलावा आतिशबाजी कर

जोरदार स्वागत किया इस दौरान युवाओं ने आशीष वत्स जिंदाबाद सहित भाजपा के पदाधिकारियों के नाम जिंदाबाद के नारे लगाए बुलन्दशहर के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा छतारी में आशीष द्वारा जन विश्वास यात्रा के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर सुबह से हजारों की संख्या में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने पहुंचे समय से करीब दो घंटे लेट पहुंची जन विश्वास यात्रा का युवाओं के साथ बुजुर्गों ने इंतजार किया कस्बा छतारी में पहुंची जनरथ बस यात्रा का ढोल नगाड़ों के अलावा आतिशबाजी कर स्वागत किया आशीर्वाद स्नेह जन विश्वास यात्रा के वाहन पर चढ़कर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, जनरल वीके सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम भाजपा नेता चंद्रमोहन, क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री अनिल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल तेवतिया सहित सांसद भोला सिंह, का क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया डिबाई दोराहे पर किसान मथुरिया इंटर में जन विश्वास यात्रा को प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद, जनतंत्र, क्षेत्र तंत्र और शराब तंत्र लाठी तंत्र, पर वोट नहीं मिलता है आपका एक मतदान मन्दिर निर्माण करता है आपका एक मतदान है तीन तलाक से बात करता है आपका एक मतदान समान नागरिकता की बात करता है आपका एक मतदान धारा 370 को हटाता है स्वतंत्र देव ने अन्य पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले अन्य सरकारो में जब थका हारा किसान अपने घर जाता था तो लाइट नहीं आने से अंधेरे में बच्चों का मुंह भी नहीं देख पाता था दो रोटी चैन से नहीं खा पाता था उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार में 24 घंटे लाइट है सांप के काटने व बिजली का करंट लगने से मौत होने पर सरकार मृतक आश्रित को पांच लाख का चेक देती है गुंडे बदमाश जेल में बन्द है ।

विज्ञान क्विज का हुआ आयोजन :-उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा का रहा दबदबा

शिकारपुर से संवाददाता रिशु कुमार की रिपोर्ट



शिकारपुर : क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, के द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा एआरपी शिकारपुर डॉ मनमोहन रोहिला, एवं प्रियंका रूहेला, के द्वारा किया गया बीईओ सुनील कुमार सिंह, ने बताया कि सरकार के द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे‌ एआरपी डॉ मनमोहन, ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर निहित प्रतिभा को तराशा जा सकता है एआरपी प्रियंका ने समस्त प्रतिभागि तथा उनके अध्यापकों को बधाई दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के अनमोल गौतम, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के वर्षा तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय सुर्खुरू के रमा राघव, चतुर्थ स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के विमल कुमार तथा पंचम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय करीरा के बुलबुल को प्राप्त हुआ प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले दस बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा उनके गुरुजनों को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार वर्मा, केहर सिंह, तुलसीराम, सुदेश कुमार, फहीमुद्दीन अंसारी, रचना बाजपेई, रेनू गौतम, मीरा रानी, सोहनपाल, प्रवीण शर्मा, विजयपाल, इम्तियाज, आदि अध्यापक मौजूद रहे कार्यक्रम के व्यवस्था में दीपक चौधरी, सौरभ गोयल ,इकबाल, आबिद, मुनेश कुमार, आरिफ, आदि का विशेष सहयोग रहा ।

यूपी में फिर से आएंगे योगी जी :-हिंदू युवा वाहिनी

गोरखपुर पदयात्रा का डिबाई विधानसभा में पहुचने पर जोरदार स्वागत

शिकारपुर से संवाददाता रिशु कुमार की रिपोर्ट



बुलन्दशहर : डिबाई मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने योगी जी को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर से गोरखपुर मठ मंदिर तक लगभग 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालने का फोन किया था इस यात्रा का शुभारम्भ हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मन्दिर से किया था यात्रा दनकौर  से प्रारंभ होकर विधानसभा खुर्जा, शिकारपुर होते हुए डिबाई विधानसभा में प्रवेश करने पर डिबाई ब्लॉक व डिबाई नगर के कार्यकर्ताओं ने दनकौर नगर के मम्डल अध्यक्ष मोहित दक्ष का स्वागत किया मीडिया से रूबरू होते हैं मोहित जी ने बताया कि में हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए दनकौर से गोरखपुर तक पदयात्रा कर मकर संक्रांति के पर्व पर योगी आदिनाथ से मुलाकात कर आशीर्वाद लूंगा इस यात्रा में जगह-जगह हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा उत्साहवर्धन किया जा रहा है और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही मुझे रहने खाने पीने और आगे चलने का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं को महाराज जी को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है और हम सभी कार्यकर्ता मिल कर यह कार्य लग्न से कर भी रहे है साथ ही साथ जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, ने बताया कि डिवाइन अग्रवाल डिबाई ब्लांक के सभी कार्यकर्ता मकर संक्रांति के पर्व पर गोरखपुर जाकर महाराज जी का आशीर्वाद लेंगे

इस पद यात्रा का स्वागत है भाजपा पदाधिकारियों के साथ साथ विजय भाई मण्डल अध्यक्ष विकास वासियों सदस्य भारत सरकार मण्डल महामंत्री नमन राठी ब्लॉक प्रभारी विजय शर्मा दवाई नगर अध्यक्ष मयंक गुप्ता कोषाध्यक्ष लव कुमार वासने संगठन मंत्री मनोज वासनिक निवाई ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ब्लॉक संयोजक राहुल चौधरी मीडिया प्रभारी लीकेश आर्य विजेंद्र सिंह सोनू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं यात्रा का स्वागत किया ।

करंट लगने से भैंस की मौत


शिकारपुर से संवाददात रिशु कुमार की रिपोर्ट

 बुलन्दशहर : शिकारपुर नगर की जहांगीराबाद चूंगी के निकट विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते शिकारपुर नगर स्थित अंबेडकर नगर निवासी युवक प्रहलाद सिंह को हुआ भारी नुकसान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने घर से भैंसा बुग्गी लेकर जाने के दौरान इलेक्ट्रिक पोल में उतरे करंट के चलते करंट की चपेट में आने से भैंसे की हुई मौत पीड़ित प्रह्लाद सिंह, ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप साथ ही कोतवाली में तहरीर देकर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्यवाही की की अपील जानकारी देते हुए प्रह्लाद सिंह, ने बताया कि अब से पूर्व में भी कई बार इस इलेक्ट्रिक पोल की विद्युत विभाग में की जा चुकी है शिकायत लेकिन उसके बावजूद भी नींद से जागने को तैयार नहीं है विद्युत विभाग ।


15 पुलिसकर्मियों को कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने पर किया गया सम्मानित

 बुलंदशहर ब्रेकिंग दीपांशु गुप्ता

बुलंदशहर के 15 पुलिस कर्मियों को कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने को लेकर किया गया नोएडा के डायमंड क्रॉउन बैंकट हॉल में सम्मानित 

कार्यक्रम में एसपी क्राइम कमलेश बहादुर भी रहे मौजूद

नेटवर्क टेन न्यूज़ चैनल संस्था की ओर से निरीक्षक उप निरीक्षक सहित 15 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में डीआईजी लायन आर्डर लव कुमार ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित

सम्मान पाने के बाद पुलिसकर्मियों के चेहरे पर दिखी खुशी

एसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को दी बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना



कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर गजेंद्र फोगाट ने बांधा समां

कांग्रेसियों ने घर-घर जाकर चलाया सदस्यता अभियान मुनीर अकबर

             जेपी गुप्ता   

 बुलंदशहर :-


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  के निर्देश पर आज 65 बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर  ने अपने साथियों सहित 65 बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर चलाया सदस्यता अभियान चलाया

 सदस्यता लेने वाले लोगों को संबोधित करते हुए सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है उससे उस से घबराकर योगी सरकार ने लखनऊ में मैराथन की परमिशन नहीं दी लेकिन बिना सरकारी बसें लगाए, बिना सरकारी तंत्र लगाए, कल झांसी में 10,000 से अधिक लड़कियां लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन में दौड़ने उतरीं। आज प्रदेश की हर एक लड़की इस नारे के साथ जुड़ाव महसूस कर रही है।

योगी आदित्यनाथ जी लड़कियों की उड़ान और आवाज के इतने ज्यादा विरोधी हैं कि उन्होंने लखनऊ में मैराथन की परमिशन कैंसल कर दी

 इस अवसर पर रहमत अली जिलाअध्यक्ष रा गा पंचायत सगंठन,राममेहर,विनीत कुमार सिंह, सैय्यद मोहतेशिम,चौ कृष्णपाल,यशवीर सिंह, चौधरी मनीष शामिल रहे ।

सपाइयों ने लगाए भाजपा के खिलाफ होल्डिंग नीरज यादव



जेपी गुप्ता

बुलंदशहर :-सपा के जिला अध्यक्ष नीरज यादव के नेत्व में परमवीर चक्र विजेता से सम्मानित हमारे देश के गौरव योगेंद्र यादव श्रम से सैनिकों के सम्मान में अखिलेश यादव अपनी सरकार ने उनके नाम से 100 बेड का हॉस्पिटल उनके गांव में दिया था राष्ट्रीय सचिव कमल गुर्जर ने बताया कि भाजपा सरकार ने 100 बैठ के हॉस्पिटल को सैनिक विरोधी नियत से 5 बेड का कर दिया कोमल गुर्जर ने बताया कि यह भाजपा की अविश्वास यात्रा है भाजपा की मानसिकता सैनिक विरोधी किसान विरोधी महिला विरोधी है 5 बेड हॉस्पिटल करने से जनपद वासियों और वे सैनिकों में रोष व्याप्त है बताया कि किसान मर रहा है खेत में महिला सुरक्षित नहीं है उत्तर प्रदेश में युवा बेरोजगार है उत्तर प्रदेश में शाम मौज ले रहे बाबाजी के भेष में सुहेल ने बताया कि सपा में छात्रों को लैपटॉप वितरण से सम्मानित किया गया था भाजपा उन छात्रों को लाठी वितरण से सम्मानित कर रही हैं अभी जल्दी में लखनऊ के छात्रों पर लाठी वितरण किया था इस मौके पर शमीम नईम खान कोमल गुर्जर मुकेश यादव सौरभ बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे

एनसीसी के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

सिकंदराबाद :-नगरपालिका परिषद, सिकंदराबाद (बुलन्द शहर) के सौजन्य से "आजादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति की साफ़-सफ़ाई के उपरांत राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम्!' तथा राष्ट्र गान का गायन एम० एस० इंटर कॉलिज, सिकंदराबाद के एन०सी०सी० कैडेट्स और कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, सलेमपुर कायस्थ, सिकंद्राबाद की छात्राओं के द्वारा किया गया! इसी के साथ-साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसील सिकंद्राबाद के उपजिलाधिकारी महोदय  राकेश कुमार जी ने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं, कैडेट्स व गणमान्य नागरिकों को "मतदाता जगरूकता कार्यक्रम" के अन्तर्गत शपथ भी दिलायी! शहर सिकंदराबाद के वयोवृद्ध व विकलांग महिला- पुरुष मतदाताओं और पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को नगरपालिका, सिकंद्राबाद की चैयरमैन बब्बो परवीन और अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने सम्मान स्वरूप कम्बल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें मतदान के समस्त स्वरूपों में स्वस्थ,निष्पक्ष और बिना भेद -भाव के मतदान करने हेतु प्रेरित किया! इस कार्यक्रम का संचालन कैप्टन अतुल कुमार गौतम ने किया! इस कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर



पालिका परिषद, सिकंद्राबाद के समस्त कर्मचारियों, 40 उ० प्र० एन०सी०सी० बटालियन, सिकंद्राबाद,नगर के सम्मानित नागरिकों, सभाषद कपिल गौतम और पत्रकार- बंधुओं का  विशेष सहयोग प्राप्त हुआ!

जन विश्वास यात्रा के होल्डिंग लगाने पर भाजपाइयों में टकराव पांच घायल

औरंगाबाद संवाददाता राजीव शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईलना में बीती रात भाजपा की जनविश्वास यात्रा के होल्डिंग लगाने को लेकर भाजपाइयों में ही टकराव हो गया।स्याना विधायक और भाजपा नेता के समर्थक भिड गए।दोनो ओर से जमकर मारपीट हुई।इसमें पांच लोग घायल हुए है।भाजपा नेता ने भागकर अपनी जान बचाई दोनो पक्षों ने एक-दूसरे को नामजद करते हुए तहरीर दी है पुलिस ने दोनों ओर से पांच नामजद  समेत 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला ओर बलवा करने की संगीन धाराओ में एफआईआर दर्ज की है।

             बता दे कि सोमवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान स्याना विधानसभा क्षेत्र के गांव ईलना में सभा होनी थी।जिसके संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू लोधी थे।भाजपा नेता राजपाल लोधी की पत्नी राजेन्द्र देवी ने तहरीर देकर बताया कि रविवार रात 10 बजे वह अपने पति राजपाल लोधी के साथ ईलना गांव में बेनर होल्डिंग स्वागत गेट का निरीक्षण करने के लिये पहुँची थी।ईलना में कार्यक्रम स्थल पर स्याना विधायक के समर्थकों ने धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया।जिसमें भाजपा नेता राजपाल सिंह,पत्नी राजेन्द्र देवी,शिरीष समेत चार लोग घायल हो गए।हमलावरों ने एक गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले।भाजपा नेता ने समर्थकों समेत वहां से भागकर अपनी जानें बचाई।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू लोधी,दिनेश कुमार,नरेश समेत 20 अज्ञात के खिलाफ 147,148,149,जानलेवा हमले की धाराओ में एफआईआर दर्ज कराई है।सोनू लोधी ने तहरीर देते हुए बताया कि राजपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुँचे।वहां एक युवक से बल्ली हिल गई।इस बात पर राजपाल लोधी के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी।सोनू लोधी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने सोनू लोधी के सिर में पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया।पुलिस ने राजपाल समेत तीन के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।

--------------- भाजपा कार्यकर्ताओं के मनमुटाव के कारण भाजपा को उठाना पड़ सकता है नुकसान????₹??          -ईलना के ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई कि सोनू लोधी का विवाद हो गया है।इस पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर आ गए और राजपाल लोधी के समर्थकों को जान बचाकर भागना पड़ा।यदि वे मौके से नही भागते तो हादसा बड़ा हो जाता।


राजनीति द्वेष के चलते मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया है।घटना से मेरा कोई वास्ता नही है।

- देवेंद्र लोधी विधायक स्याना

-------------------

स्याना विधायक के इशारे पर मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है।

- राजपाल लोधी,भाजपा नेता

-------------------

घटना को बेवजह राजनीति रंग दिया जा रहा है।अनजाने में घटना घटित हुई है।

- सोनू लोधी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य

-------------

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन पूर्व ब्लाक प्रमुख के आवास पर मनाया गया


जेपी गुप्ता

बुलंदशहर आज रालोद


राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का 43 वा  जन्मदिन रालोद नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख  हाजी यूनुस के आवास पर मनाया गया जिसमें रालोद  पदाधिकारियों मौजूद रहे वही रालोद नेता हाजी यूनुस ने बताया कि  जयंत चौधरी एक ऐसे नेता जो हमेशा किसान व्यापारी गरीबो के हितैषी है पूरे जिले में जयंत चौधरी का जन्मदिन रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया है जिस तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा ने गुंडाराज महंगाई बना रखी है अगर कोई उत्तर प्रदेश में भाजपा को  उखाड़ने का काम कर सकता है तो केवल हमारे अखिलेश व जयंत चौधरी  है वही जन विश्वास यात्रा को लेकर भी कहा कि यह केवल हिंदुओं को गुमराह करने का काम करने का काम कर रहे हैं अब हिंदू जाग चुका है आप सभी समाज एकजुट होकर केवल सपा लोकदल के गठबंधन  विश्वास जता रहे हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा का होगा सफाया सपा लोकदल की  सरकार बनेगी

भारतीय किसान यूनियन भानु का पांचवा दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन



जेपी गुप्ता

बुलंदशहर :-


आज भारतीय किसान यूनियन भानु प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुड्डू  के नेतृत्व में  में पांचवें दिन धरना प्रदर्शन जारी है जोकि दिनांक 23 /12/ 2021 को राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ था जोकि पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है जब तक भारतीय किसान यूनियन भानु की प्रमुख मांगे किसान आयोग का गठन ,किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी ,60 साल से ऊपर किसानों को ₹10000 पेंशन इत्यादि 10 मांगे हैं कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री ने कहा जब तक भारतीय किसान यूनियन की मांगे पूरी नहीं होंगी लगातार धरना प्रदर्शन पूरे उत्तर प्रदेश में चलता रहेगा अशोक शर्मा ने कहा सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी होंगी अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भानु सड़क पर उतर जाएगी इस मौके पर कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री रविंदर कुमार शर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार शर्मा मेरठ मंडल प्रभारी चौधरी महेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री मिली चौहान चौधरी गुल समा आदेश कुमार जीतू भैया इंद्रेश ठाकुर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Wednesday, December 15, 2021

डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मोहित सक्सेना ने दी जीत की बधाई

 

               



(अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार राघव व  सचिव पद पर जितेंद्र कुमार सिंह हुए विजय )

बुलंदशहर :- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर के वार्षिक चुनाव में आज अधिवक्ताओ ने भारी मात्रा में मतदान किया जिसमें 970 कुल वोट पड़ी और सुबह से ही महासचिव के पद पर जितेंद्र कुमार सिंह शुरू से ही एक तरफा बढ़त बनाए हुए थे वही अध्यक्ष पद के चुनाव पर कड़ी टक्कर दिखाई दे रही थी।जिस पर अध्य्क्ष पद पर लड़ रहे पवन कुमार को 461 वोट मिले वहीं सुमन कुमार राघव को 505 वोट मिली और 4 वोट निरस्त होने पर सुमन कुमार राघव  44 वोटों से विजय हुए,वहीं दूसरी तरफ महासचिव के पद पर रविन्द्र कुमार शर्मा को 314 वोट ,राम प्रकाश शर्मा को 10 वोट व जितेंद्र कुमार सिंह को 642 वोट मिले तथा 3 वोट निरस्त के साथ जितेंद्र कुमार सिंह 328 वोटो से विजय हुए। जिस पर मोहित सक्सेना एडवोकेट (एडवोकेट प्रेस क्लब ) के राष्ट्रीय सचिव व बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल (समाचार पत्र) के प्रधान संपादक ने व कुलदीप सक्सेना (सह संपादक),अजय कुमार लोधी एडवोकेट,प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने दोनों पदाधिकारियो को बधाई दी। साथ ही वीरेश सिंह,सरफ़राज़,कासिम,मोहित,तरुण,सुमित व अन्य अधिवक्ताओ ने फूल माला पहनाकर दोनों पदाधिकारियो को बधाई दी।

Tuesday, December 14, 2021

खनन विभाग की मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन

कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट





बुलंदशहर :- खनन विभाग की मिलीभगत से बुलंदशहर जिले में बेखौफ मिट्टी खनन माफिया। आपको बता दें बार-बार खनन माफियाओं के खिलाफ खबर चलाई जा रही है। उसके बाद भी खनन माफियाओं पर खनन विभाग मेहरबान दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से मानकपुर, सराय छबीला, मंडी चौकी कोतवाली देहात ततारपुर कुटी डिप्टी गंज चौकी कोतवाली नगर पर खनन माफिया कुलदीप व दिनेश निवासी ततारपुर खुलेआम कर रहे अवैध खनन।धतूरी थाना सलेमपुर भट्टे के पास ऑन रोड चल रहा है अवैध खनन। अधिकारी जानबूझकर अवैध खनन को कर रहे इग्नोर। आखिरकार ऐसे अवैध खनन करने वालों पर खनन विभाग के द्वारा कब होगी कार्रवाई। खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह के पिताजी का स्वस्थ खराब होने के दौरान उनकी गैरमौजूदगी में चल रहा अवैध खनन या पहले की भांति ही चलता रहेगा अवैध खनन????

Saturday, December 11, 2021

सरकारी भांग के ठेके पर बिक रहा गांजा पुलिस पस्त आबकारी विभाग मस्त

कुलदीप कुमार सक्सेना की कलम से

बुलंदशहर :- सरकारी दुकान भांग की बिक्री गांजा की यह खेल बुलंदशहर जिले में भी भली-भांति फल फूल चुका है।जी हां जिससे आने वाली नस्ल भी इसकी आदि होती नजर आ रही है। हमारी टीम ने जब इस गोरखधंधे की पड़ताल की तो आबकारी और पुलिस की मिलीभगत की पोल खुलती नजर आई। शहर से लेकर गांव में आवंटित सरकारी भांग के ठेके जैसे खुर्जा, पहासू, शिकारपुर ,स्याना ,औरंगाबाद, अनूपशहर, आदि। यहां तक की जिले की सर्वोच्च जगह सिटी बुलंदशहर में भी गांजा का नशा करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं यह खुलेआम रजिस्टर्ड भांग के ठेकों पर ₹100 से लेकर ₹120 तक उपलब्ध हो जाती है। आबकारी और पुलिस पर शक करने की वजह एक और हर भांग के ठेके के पास या तो पुलिस मौजूद रहती है या वहां से थाने की दूरी 400 मीटर से लेकर 500 मीटर की होती है। इस समय जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर खुर्जा भांग के ठेके की है जिस पर सेलमैन खुलेआम गांजा बेचता दिखाई दे रहा है। जिसकी जानकारी खुर्जा आबकारी इंस्पेक्टर को वीडियो भेज कर दी जा चुकी है और खुर्जा भांग के ठेके से कोतवाली की दूरी लगभग 500 मीटर है। अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग इस ठेका संचालक पर व सेलमैन पर क्या कार्रवाई करते हैं ,या यूं ही खुलेआम सरकारी भांग के ठेके पर गांजा बिकता रहेगा। आखिरकार इस सब का जिम्मेदार कौन अधिकारी मौन ??????