Tuesday, December 14, 2021

खनन विभाग की मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन

कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट





बुलंदशहर :- खनन विभाग की मिलीभगत से बुलंदशहर जिले में बेखौफ मिट्टी खनन माफिया। आपको बता दें बार-बार खनन माफियाओं के खिलाफ खबर चलाई जा रही है। उसके बाद भी खनन माफियाओं पर खनन विभाग मेहरबान दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से मानकपुर, सराय छबीला, मंडी चौकी कोतवाली देहात ततारपुर कुटी डिप्टी गंज चौकी कोतवाली नगर पर खनन माफिया कुलदीप व दिनेश निवासी ततारपुर खुलेआम कर रहे अवैध खनन।धतूरी थाना सलेमपुर भट्टे के पास ऑन रोड चल रहा है अवैध खनन। अधिकारी जानबूझकर अवैध खनन को कर रहे इग्नोर। आखिरकार ऐसे अवैध खनन करने वालों पर खनन विभाग के द्वारा कब होगी कार्रवाई। खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह के पिताजी का स्वस्थ खराब होने के दौरान उनकी गैरमौजूदगी में चल रहा अवैध खनन या पहले की भांति ही चलता रहेगा अवैध खनन????