(अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार राघव व सचिव पद पर जितेंद्र कुमार सिंह हुए विजय )
बुलंदशहर :- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर के वार्षिक चुनाव में आज अधिवक्ताओ ने भारी मात्रा में मतदान किया जिसमें 970 कुल वोट पड़ी और सुबह से ही महासचिव के पद पर जितेंद्र कुमार सिंह शुरू से ही एक तरफा बढ़त बनाए हुए थे वही अध्यक्ष पद के चुनाव पर कड़ी टक्कर दिखाई दे रही थी।जिस पर अध्य्क्ष पद पर लड़ रहे पवन कुमार को 461 वोट मिले वहीं सुमन कुमार राघव को 505 वोट मिली और 4 वोट निरस्त होने पर सुमन कुमार राघव 44 वोटों से विजय हुए,वहीं दूसरी तरफ महासचिव के पद पर रविन्द्र कुमार शर्मा को 314 वोट ,राम प्रकाश शर्मा को 10 वोट व जितेंद्र कुमार सिंह को 642 वोट मिले तथा 3 वोट निरस्त के साथ जितेंद्र कुमार सिंह 328 वोटो से विजय हुए। जिस पर मोहित सक्सेना एडवोकेट (एडवोकेट प्रेस क्लब ) के राष्ट्रीय सचिव व बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल (समाचार पत्र) के प्रधान संपादक ने व कुलदीप सक्सेना (सह संपादक),अजय कुमार लोधी एडवोकेट,प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने दोनों पदाधिकारियो को बधाई दी। साथ ही वीरेश सिंह,सरफ़राज़,कासिम,मोहित,तरुण,सुमित व अन्य अधिवक्ताओ ने फूल माला पहनाकर दोनों पदाधिकारियो को बधाई दी।