औरंगाबाद संवाददाता राजीव शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईलना में बीती रात भाजपा की जनविश्वास यात्रा के होल्डिंग लगाने को लेकर भाजपाइयों में ही टकराव हो गया।स्याना विधायक और भाजपा नेता के समर्थक भिड गए।दोनो ओर से जमकर मारपीट हुई।इसमें पांच लोग घायल हुए है।भाजपा नेता ने भागकर अपनी जान बचाई दोनो पक्षों ने एक-दूसरे को नामजद करते हुए तहरीर दी है पुलिस ने दोनों ओर से पांच नामजद समेत 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला ओर बलवा करने की संगीन धाराओ में एफआईआर दर्ज की है।
बता दे कि सोमवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान स्याना विधानसभा क्षेत्र के गांव ईलना में सभा होनी थी।जिसके संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू लोधी थे।भाजपा नेता राजपाल लोधी की पत्नी राजेन्द्र देवी ने तहरीर देकर बताया कि रविवार रात 10 बजे वह अपने पति राजपाल लोधी के साथ ईलना गांव में बेनर होल्डिंग स्वागत गेट का निरीक्षण करने के लिये पहुँची थी।ईलना में कार्यक्रम स्थल पर स्याना विधायक के समर्थकों ने धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया।जिसमें भाजपा नेता राजपाल सिंह,पत्नी राजेन्द्र देवी,शिरीष समेत चार लोग घायल हो गए।हमलावरों ने एक गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले।भाजपा नेता ने समर्थकों समेत वहां से भागकर अपनी जानें बचाई।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू लोधी,दिनेश कुमार,नरेश समेत 20 अज्ञात के खिलाफ 147,148,149,जानलेवा हमले की धाराओ में एफआईआर दर्ज कराई है।सोनू लोधी ने तहरीर देते हुए बताया कि राजपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुँचे।वहां एक युवक से बल्ली हिल गई।इस बात पर राजपाल लोधी के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी।सोनू लोधी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने सोनू लोधी के सिर में पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया।पुलिस ने राजपाल समेत तीन के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।
--------------- भाजपा कार्यकर्ताओं के मनमुटाव के कारण भाजपा को उठाना पड़ सकता है नुकसान????₹?? -ईलना के ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई कि सोनू लोधी का विवाद हो गया है।इस पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर आ गए और राजपाल लोधी के समर्थकों को जान बचाकर भागना पड़ा।यदि वे मौके से नही भागते तो हादसा बड़ा हो जाता।
राजनीति द्वेष के चलते मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया है।घटना से मेरा कोई वास्ता नही है।
- देवेंद्र लोधी विधायक स्याना
-------------------
स्याना विधायक के इशारे पर मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है।
- राजपाल लोधी,भाजपा नेता
-------------------
घटना को बेवजह राजनीति रंग दिया जा रहा है।अनजाने में घटना घटित हुई है।
- सोनू लोधी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य
-------------