Wednesday, December 29, 2021

बिना रॉयल्टी जमा करें भट्टा स्वामी व अवैध खनन माफिया बिना परमिशन उठा रहे मानकपुर व आसपास क्षेत्र से मिट्टी

बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की खास रिपोर्ट



बुलंदशहर:- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की मंडी चौकी क्षेत्र के गांव मानकपुर व आसपास क्षेत्र मैं भट्टा संचालक व मिट्टी खनन माफिया हुए सक्रिय। ऐसा ही एक मामला हमारी बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र टीम की जानकारी में आया।मानकपुर निवासी चिन्नू पुत्र अज्ञात दोनों मृतक( स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया) के खेत से मानकपुर के पास स्थित भट्टा स्वामी वीरेंद्र पुत्र अज्ञात के द्वारा मिट्टी उठाई जा रही है। जिसके बाद भट्टा स्वामी वीरेंद्र से न्यूज़पेपर के उप संपादक कुलदीप सक्सेना के द्वारा बातचीत की गई तो उसमें भट्टा स्वामी वीरेंद्र ने बताया की उसके द्वारा ₹35000 पर बीघा के हिसाब से मिट्टी तय की गई है। जिसके बाद उसने मिट्टी उठाई है जब उनसे भट्टे की रॉयल्टी जमा के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रॉयल्टी जमा नहीं की गई है, और उन्होंने बताया कि वहां से आसपास के भट्ठा संचालक भी बिना रॉयल्टी जमा करें व अवैध मिट्टी खनन करने वाले बिना परमिशन के मिट्टी उठा रहे हैं।मेरे द्वारा तो दूसरे भट्टा पर मिट्टी सप्लाई की गई है क्योंकि मेरा भट्टा तो बंद है।जिसकी जानकारी खनन विभाग व मंडी चौकी पुलिस को भी है जिसका चढ़ावा मेरे द्वारा दोनों जगह पहुंचा दिया गया है।तुम क्या अधिकारी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके बाद खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह से बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र के उप संपादक कुलदीप सक्सेना के द्वारा जानकारी दी गई जिसमें खनन अधिकारी से भट्टा स्वामी के द्वारा रॉयल्टी जमा करने की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी भट्टा स्वामी की अभी तक कोई रॉयल्टी जमा नहीं की गई है। जब उनसे कार्रवाई के लिए बात की गई तो उन्होंने कल जांच कर कार्रवाई करने की बात कही अब देखना यह होगा कि मानकपुर व आसपास के क्षेत्रों से बिना रॉयल्टी जमा करने वाले तथा बिना परमिशन अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ खनन विभाग कल जांच के बाद क्या कार्रवाई करता है। या भट्टा स्वामी वीरेंद्र के द्वारा चढ़ावा चढ़ाने की बात सच साबित होती है बने रहे आप बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र के साथ हम बताएंगे आपको कि कल खनन विभाग के द्वारा जांच के बाद क्या कार्रवाई की गई ।