Monday, December 27, 2021

एनसीसी के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

सिकंदराबाद :-नगरपालिका परिषद, सिकंदराबाद (बुलन्द शहर) के सौजन्य से "आजादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क में डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति की साफ़-सफ़ाई के उपरांत राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम्!' तथा राष्ट्र गान का गायन एम० एस० इंटर कॉलिज, सिकंदराबाद के एन०सी०सी० कैडेट्स और कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, सलेमपुर कायस्थ, सिकंद्राबाद की छात्राओं के द्वारा किया गया! इसी के साथ-साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसील सिकंद्राबाद के उपजिलाधिकारी महोदय  राकेश कुमार जी ने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं, कैडेट्स व गणमान्य नागरिकों को "मतदाता जगरूकता कार्यक्रम" के अन्तर्गत शपथ भी दिलायी! शहर सिकंदराबाद के वयोवृद्ध व विकलांग महिला- पुरुष मतदाताओं और पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को नगरपालिका, सिकंद्राबाद की चैयरमैन बब्बो परवीन और अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने सम्मान स्वरूप कम्बल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें मतदान के समस्त स्वरूपों में स्वस्थ,निष्पक्ष और बिना भेद -भाव के मतदान करने हेतु प्रेरित किया! इस कार्यक्रम का संचालन कैप्टन अतुल कुमार गौतम ने किया! इस कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर



पालिका परिषद, सिकंद्राबाद के समस्त कर्मचारियों, 40 उ० प्र० एन०सी०सी० बटालियन, सिकंद्राबाद,नगर के सम्मानित नागरिकों, सभाषद कपिल गौतम और पत्रकार- बंधुओं का  विशेष सहयोग प्राप्त हुआ!