शिकारपुर से संवाददात रिशु कुमार की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : शिकारपुर नगर की जहांगीराबाद चूंगी के निकट विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते शिकारपुर नगर स्थित अंबेडकर नगर निवासी युवक प्रहलाद सिंह को हुआ भारी नुकसान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने घर से भैंसा बुग्गी लेकर जाने के दौरान इलेक्ट्रिक पोल में उतरे करंट के चलते करंट की चपेट में आने से भैंसे की हुई मौत पीड़ित प्रह्लाद सिंह, ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप साथ ही कोतवाली में तहरीर देकर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्यवाही की की अपील जानकारी देते हुए प्रह्लाद सिंह, ने बताया कि अब से पूर्व में भी कई बार इस इलेक्ट्रिक पोल की विद्युत विभाग में की जा चुकी है शिकायत लेकिन उसके बावजूद भी नींद से जागने को तैयार नहीं है विद्युत विभाग ।