जेपी गुप्ता
बुलन्दशहर आज 65, बुलन्दशहर विधानसभा में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सैय्यद मुनीर अकबर के नेतृत्व में गंगेरुआ,नौसाना,मंशागढी में सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाएं व बूथ कमेटी का गठन किया।
इस मौके पर लोगों को समझते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई के चलते भुखमरी के कगार पर है, परंतु सरकार पूंजीपतियों के चुंगल से नहीं निकल पा रही है ।
महंगाई चरम सीमा पर है।सब्जी से लेकर देश में पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस,कारखाने बंद हो गये हैं। बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, आम आदमी तिलमिला उठा है। यहाँ तक कि हाउस टेक्स की धनराशि सरकार ने इतनी बढ़ा दी है कि आमआदमी को धनराशि चुकाना मुश्किल हो रहा है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है। महंगाई के चलते महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है । हमारा मानना है कि अब मोदी लहर समाप्त हो चुकी है। जैसा कि हाल ही में हुए उप चुनाव में देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पार्टी को शिकस्त दी है। आगे सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा हिटलर की नीतियों का इस्तेमाल कर सरकार को चला रही है। अब भाजपा मतदाता को छोड़ कर मतदाता ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है।क्योंकि देश से महंगाई कम करनी है , तो भाजपा सरकार को हटाकर आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी होगी ।
साथ में रहमत अली जिला अध्यक्ष रा गा पंचायत संगठन, पूर्व प्रधान नौसाना शम्शुद्दीन, सैय्यद जावेद,अफ़ज़ल ख़ान,कासिफ सिद्दीकी, सैय्यद मोहतेशिम,नीरज कुमार, सलीम खान, विरेन्द्र सिंह, आसिफ अली, अनवर जमाल, हसन अली, आदि लोग मौजूद हैं।