Wednesday, December 29, 2021

खुर्जा में स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली का किया आयोजन

बुलंदशहर / खुर्जा आज विद्यालय जे0 ए-एस0 इंटर कॉलेज खुर्जा में स्काउट और गाइड के छात्र /छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में महादेवी इंटर कॉलेज खुर्जा की छात्राओं और जे0ए- एस0इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रशिक्षण मैं भाग लिया।दोनों कॉलेज के स्काउट और गाइडो न प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया। रैली मैं संयुक्त दोनों कॉलेज के  स्काउट और गाइड छात्रों ने भाग लिया। जनपद बुलंदशहर के स्काउट और गाइड सचिव डा0नरेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य) जे ए एस इंटर कॉलेज खुर्जा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली जे0ए-एस0इंटर कॉलेज खुर्जा से गांधी रोड, पदम सिंह गेट,जेवर अड्डा चौराया,नगर पालिका परिषद गेट, जंक्शन रोड से होती हुई ढोरी मोहल्ला, विद्यालय जे0ए-एस0 इंटर कॉलेज में रैली का समापन हुआ।रैली मैं सहयोगी शिक्षक शैवेद्र सिंह, (स्काउट प्रभारी) रीना भारद्वाज, गाइड प्रभारी, ओ0पी0 हंस(A.L.T.) राजेश कुमार, अशोकआर्य, अनिल शर्मा,



निरजेंद्र सिंह लेफ्टिनेंट इत्यादि ने रैली में सहयोग किया