जेपी गुप्ता
बुलंदशहर :-सपा के जिला अध्यक्ष नीरज यादव के नेत्व में परमवीर चक्र विजेता से सम्मानित हमारे देश के गौरव योगेंद्र यादव श्रम से सैनिकों के सम्मान में अखिलेश यादव अपनी सरकार ने उनके नाम से 100 बेड का हॉस्पिटल उनके गांव में दिया था राष्ट्रीय सचिव कमल गुर्जर ने बताया कि भाजपा सरकार ने 100 बैठ के हॉस्पिटल को सैनिक विरोधी नियत से 5 बेड का कर दिया कोमल गुर्जर ने बताया कि यह भाजपा की अविश्वास यात्रा है भाजपा की मानसिकता सैनिक विरोधी किसान विरोधी महिला विरोधी है 5 बेड हॉस्पिटल करने से जनपद वासियों और वे सैनिकों में रोष व्याप्त है बताया कि किसान मर रहा है खेत में महिला सुरक्षित नहीं है उत्तर प्रदेश में युवा बेरोजगार है उत्तर प्रदेश में शाम मौज ले रहे बाबाजी के भेष में सुहेल ने बताया कि सपा में छात्रों को लैपटॉप वितरण से सम्मानित किया गया था भाजपा उन छात्रों को लाठी वितरण से सम्मानित कर रही हैं अभी जल्दी में लखनऊ के छात्रों पर लाठी वितरण किया था इस मौके पर शमीम नईम खान कोमल गुर्जर मुकेश यादव सौरभ बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे