Wednesday, January 26, 2022

आजाद पब्लिक स्कूल ने शुरू की लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की मुहिम


जेपी गुप्ता

बुलंदशहर वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान थंब इंप्रेशन से इलेक्शन कमीशन का लोगो बनाकर किया था मतदान के प्रति जागरूक

 जिले के प्रसिद्ध आजाद पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान थंब इंप्रेशन से इलेक्शन कमीशन का लोगो बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया था, जिसके फलस्वरूप जिले में रिकॉर्ड मतदान हुआ था। सोमवार को डीएम और डीआईजी/एसएसपी द्वारा आजाद स्कूल पहुंचकर थंब इम्प्रेशन लोगो का नवीनीकरण किया गया।

आजाद पब्लिक स्कूल में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान बनाया गया इलेक्शन कमिशन का लोगो थंब इंप्रेशन रखा बार फिर प्रेरणासोत्र बनने जा रहा है। वर्ष 2019 में आजाद पब्लिक स्कूल ने 100x85 फीट इलेक्शन कमिशन का लोगो थंब इंप्रेशन से बनाकर इतिहास रचा और विद्यालय का नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड, एशिया बुक रिकॉर्ड और लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया था। सोमवार को लोगो का नवीनीकरण जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डी0आई0जी0 संतोष कुमार सिंह जी ने किया। जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डी0आई0जी0 संतोष कुमार सिंह जी ने आजाद पब्लिक स्कूल में बने इलेक्षन कमिशन के लोगो थंब इंप्रेशन की जमकर सरहाना की। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं डी0आई0जी0 संतोष कुमार सिंह जी ने  किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद ने मुख्य अतिथि जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह जी को फुलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय के प्रेसिडेंट शारिक आजाद जी ने भी मुख्य अतिथि डी0आई0जी0 संतोष कुमार सिंह जी को फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश 2 मिनट वोट के लिए रहा। इलेक्शन कमिशन का लोगो थंब इंप्रेशन बनाकर आजाद पब्लिक स्कूल ने अपना नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड, एशिया बुक रिकॉर्ड और लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाशसिंह एवं डी0आई0जी0





संतोष कुमार सिंह जी ने वोट के महत्व के विषय में बताया और लोगो से बढ़चढ़ कर वोट देने की अपील की और आजाद पब्लिक स्कूल के इस रिकॉर्ड की सरहाना की। दिनांकः 12.04.2019 को आजाद पब्लिक स्कूल की खुर्जा रोड, बुलन्दशहर में इलेक्शन कमिशन का लोगो थंब इंप्रेशन से बनाकर इतिहास रचा था। इस अवसर पर 3000 बच्चें, 6000 अभिभावक और 200 अध्यापक उपस्थित रहे थे। बुलंदशहर के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब आजाद पब्लिक स्कूल ने नया इतिहास रचा और इस अवसर पर 500 दीपक जलाये गये थे। इस कार्यक्रम के अतं में चेयरमैन वासिक आजाद, प्रेसिडेंट शारिक आजाद, प्रिंसिपल नितेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डी0आई0जी0 संतोष कुमार सिंह जी का आभार व्यक्त किया।

Tuesday, January 25, 2022

मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज जागरूकता दिवस पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कुलदीप कुमार सक्सेना की खास रिपोर्ट


बुलंदशहर

आज मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर में मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा सोनी , द्वितीय पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा इलमा नाज और तृतीय पुरस्कार b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा महक को मिला। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सभी को अपनी कलाकृति से दर्शाया की मत का प्रयोग कितना जरूरी है और हमारे एक मत से हमारा देश बनता है हमारी सरकार बनती है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने अपनी छात्राओं को मतदाता जागरूकता दिवस के बारे में बताया और यह भी समझाया कि हमें किस तरह से निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ।इस उपलक्ष में कॉलेज प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

पूर्व विधायक होराम सिंह के निवास पर खुर्जा विधानसभा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह ने बैठक का किया आयोजन

 खुर्जा से संवाददाता कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट 



भारतीय जनता पार्टी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह के समर्थन में खुर्जा ब्लॉक के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक होराम सिंह के निवास पर आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने बताया कि 1.61करोड लोगों को रोजगार और 1.5 लाख लोगों को लघु एवं मझोली इकाई खोली गई 2016 में प्रति व्यक्ति आय 43100 थी जो कि बढ़कर 2021 में प्रति व्यक्ति आय ₹94495 हो गई है 2020-21में अर्थ व्यवस्था 19.4 लाख करोड़ की हो गई है प्रदेश में पिछले साढे 4 साल में 146 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं 3349 अपराधी घायल हुए हैं जिससे प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण  स्थापित हुई है गांव में वे शहरों में 22 से 24 घंटे की बिजली प्रदेश सरकार की देन है जबकि पिछली सरकार में लगभग 40 जिले ऐसे थे जिनमें बिजली की व्यवस्था ही नहीं थी।इस अवसर पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख खुर्जा मोनिका सिंह ने कहां की सरकार द्वारा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ,वूमेन पावर लाइन का संचालन सरकार द्वारा किया गया, और किसी भी महिला न्याय दिलाने के लिए 81 सत्र न्यायालयों की स्थापना की गई ,200 अट्ठारह फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉस्को से जुड़े हुए मामलों को सुनने के लिए  गठित किए गए, 1.80 महिलाओं बालिकाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लाभान्वित किया गया , एक लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरी दी गई प्रदेश में योगी सरकार की उपलब्धियां को कोई भी राजनीतिक पार्टी नकार नहीं सकती है केवल चुनाव के समय में सक्रिय होकर के वोट मांगना और मनगढ़ंत बातों को प्रस्तुत करके जनता को गुमराह करने से प्रदेश नहीं चल सकता।विभिन्न क्षेत्रों के गांव प्रधानों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र में हुए विकास और योगी जी के कामकाज के आधार पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह को सफल बनाने के लिए अपील की।होराम सिंह पूर्व विधायक मोनिका सिंह ब्लाक प्रमुख सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा विशन चौधरी कोमल प्रधान चौधरी जवाहर सिंह गजेन्द्र सिंह जय राम प्रधान बब्बू प्रधान दीपक प्रधान पप्पू प्रधान अर्जुन सिंह प्रधान कोमल प्रधान मनोज प्रधान संजीव प्रधान हरीश प्रधान राजू त्यागी बन्टी प्रधान  कुलदीप प्रधान जगनन्दन शर्मा नरेश सोलंकी प्रांशु गुप्ता रिषभ शर्मा।

Monday, January 17, 2022

गठबंधन प्रत्याशी का नगर में हुआ जगह-जगह स्वागत

शिकारपुर से रीशू कुमार की


खास रिपोर्ट


शिकारपुर : विधान सभा-69 से गठबंधन प्रत्याशी घोषित होने पर समर्थकों में काफी खुशी है गठबंधन प्रत्याशी प्रो. किरनपाल सिंह, परशुराम चौक स्थित भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण, कर आर्शीवाद लिया इसके पश्चात गठबंधन प्रत्याशी का समर्थकों ने जगह-जगह फूल माला पहना कर स्वागत किया नगर कि जहांगीराबाद चूंगी पर गठबंधन प्रत्याशी प्रो. किरनपाल सिंह, का समर्थकों ने फूलों कि माला पहना कर स्वागत किया जमकर लगाए नारे जयंत चौधरी जिंदाबाद, किरनपाल सिंह जिंदाबाद, पिंटू प्रमुख जिंदाबाद, मोहर लगेगी नल पर, नारे लगाए आदि जगहों पर क्षेत्र की जनता ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिला कर गठबंधन की जीत का भरोसा दिलाया अग्रसेन चौक, व भगत सिंह चौक, पर माल्यार्पण किया गठबंधन प्रत्याशी प्रो. किरनपाल सिंह, ने कहा कि में शिकारपुर क्षेत्र जनता का भरोसा कभी टूटने ना दूंगा‌ चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लडूंगा शिकारपुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी प्रो. किरनपाल सिंह, को विधायक बनने में सभी क्षेत्रवासी अपनी अमूल्य वोट देकर सफल बनाएं इस मौके पर गठबंधन कार्यकर्ता और नगर की जनता साथ रही ।

Tuesday, January 4, 2022

मतदाता जागरूकता अभियान मैं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डायट व निजी संस्थानों के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रंगोली के माध्यम हेतु जन जन को जागरूक कर लोगों को उनका मत प्रयोग करने एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट महेंद्र सिंह राणा, डॉ ललित यादव, मिनाक्षी, रंजीता व सुखविंदर आदि मौजूद रहे। विकास खण्ड खुर्जा में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें आम जनमानस को वोट के महत्व के बारे में बताते हुए अपने मत का प्रयोग करने व अन्य लोगों को भी मत डालने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी खुर्जा अजय कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह अत्री इत्यादि लोग मौजूद रहे।

आदर्श वैदिक इण्टर कॉलिज करौरा तथा मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलन्दशहर में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय " मतदाता जागरुकता अभियान" रहा। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं का सहयोग रहा।  रामस्वरूप आर्य कन्या इंटर कॉलेज अनूपशहर, बुलन्दशहर तथा पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना बुलंदशहर में स्वीप योजना के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज खुर्जा में छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम की संयोजिका रानी प्रीति (कला शिक्षिका) रही। चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज भटौना,  बुलंदशहर में स्वीप योजना के अंतर्गत छात्रों की भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया। इंटर कॉलेज सुरजावली सलेमपुर  बुलन्दशहर में डॉअनु शर्मा  एवं 





डॉ  धर्मेंद्र  कैथल  के  निर्देशन में   स्वीप योजना के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। छात्रों से उनके अभिभावकों और अपने पास के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा गया तथा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जाति वर्ग धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की। युवा ,महिला, पुरुष व दिव्यांग मतदाताओं को अपना वोट बनवाने हेतु व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि कोई भी नया मतदाता मतदान से वंचित ना रहे और आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। समाज में जागरूकता लाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवा अपने वोट के अधिकार के बारे में जाने तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो तथा लोकतन्त्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी हो इसके लिए जनपद में विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहें हैं।

दिनांक 7 जनवरी 2022 को समय दोपहर 12 बजे लगेगा जागरूकता शिविर


बुलंदशहर सू0वि0 जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बुलन्दशहर द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2022 को अपरान्ह 12:00 बजे, स्थान क्षेत्रीय श्री गॉधी आश्रम परिसर, रेलवे रोड बुलन्दशहर, वि०ख० बुलन्दशहर में उ०प्र० शासन व भारत सरकार की जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री माटीकला टूल - किट्स वितरण योजनान्तर्गत निःशुल्क विद्युत चलित चाक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

उक्त जागरूकता शिविर में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में समस्त जानकारी विस्तार से दी जायेगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कोविड-19 तृतीय लहर की रोकथाम को लेकर की मीटिंग

 

बुलंदशहर सू0वि0 आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद में कोविड-19 संभावित तृतीय लहर के दृष्टिगत  कोरोना की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन के विषय में विस्तृत तैयारी हेतु बैठक आहूत की गई

कोरोना की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन हेतू की गई तैयारियों के संबंध में बिंदुवार विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर दी गई जिम्मेदारी के संबंध में अवगत कराया गया जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कोरोना प्रवंधन के लिए  जिला स्तरीय तहसील स्तरीय एवं ग्रामीण स्तर पर गठित की गई समस्त समितियों के प्रभारी अधिकारी समिति सदस्यों के साथ बैठक कर दिए गए कार्य एवं दायित्व पर चर्चा कर आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ।समस्त समिति प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि दिए गए प्रारूप पर समिति द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट प्रत्येक दिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही एवं कार्य शिथिलता की स्थिति में या गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर संबंधित प्रभारी अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

जिलाधिकारी द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर प्रभारी को को निर्देशित किया गया कि सेंटर की साफ सफाई ,पानी,कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था,टेलीफोन कीसँख्या आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। निर्देशित किया गया कि कोरोना गाइडलाइन का पूर्णता पालन कराते हुए योग्य एवं कार्य में दक्ष संबंधित विभागों के कर्मचारियों का रोस्टर तैयार कर   कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें ।

जनपद में वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कम प्रगति वाली तहसील एवं ब्लॉक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दानपुर जहांगीराबाद मालागढ़ अगौता,एवम खुर्जा ब्लॉक में वैक्सीनेशन की प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित बीडीओ एसडीएम के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय वैक्सीनेशन कोरोनावायरस की रोकथाम में सबसे महत्वपूर्ण घटक है ,इस लिए हम सत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर   जनपद वासियो को संभावित तीसरी लहर से पूर्णता सुरक्षित कर सकते हैं इसलिए वैक्सीनेशन में लगे समस्त  चिकित्सा अधिकारी एवं तहसील स्तर पर एसडीएम एवं बी डी ओ वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता पर लेकर पूरी ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में सत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित कराए।इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिन तहसीलों में वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति है सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए । समस्त एसडीएम को यह भी निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी तहसीलों में संभ्रांत लोगों एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन के संबंध में सकारात्मक माहौल तैयार कर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करते हुए छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आज3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं को भी वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ हो गया है इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता एवं प्रचार प्रसार कर युवाओं का वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित किया । जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि इस आयु वर्ग के अपने बेटा एवं बेटियों को वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। तथा अपने आसपास लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करें। 

जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्रभारी अधिकारी एवं समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर संचालन हेतू आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अस्पतालों में साफ सफाई मरीजों को दिए जाने वाले खानपान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए । 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारीप्रशासन प्रशांत कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व


विवेक मिश्र, एसपी सिटी सहित समस्त एसडीएम एवं बी डीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।