Tuesday, January 4, 2022

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कोविड-19 तृतीय लहर की रोकथाम को लेकर की मीटिंग

 

बुलंदशहर सू0वि0 आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद में कोविड-19 संभावित तृतीय लहर के दृष्टिगत  कोरोना की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन के विषय में विस्तृत तैयारी हेतु बैठक आहूत की गई

कोरोना की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन हेतू की गई तैयारियों के संबंध में बिंदुवार विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर दी गई जिम्मेदारी के संबंध में अवगत कराया गया जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कोरोना प्रवंधन के लिए  जिला स्तरीय तहसील स्तरीय एवं ग्रामीण स्तर पर गठित की गई समस्त समितियों के प्रभारी अधिकारी समिति सदस्यों के साथ बैठक कर दिए गए कार्य एवं दायित्व पर चर्चा कर आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ।समस्त समिति प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि दिए गए प्रारूप पर समिति द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट प्रत्येक दिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही एवं कार्य शिथिलता की स्थिति में या गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर संबंधित प्रभारी अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

जिलाधिकारी द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर प्रभारी को को निर्देशित किया गया कि सेंटर की साफ सफाई ,पानी,कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था,टेलीफोन कीसँख्या आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। निर्देशित किया गया कि कोरोना गाइडलाइन का पूर्णता पालन कराते हुए योग्य एवं कार्य में दक्ष संबंधित विभागों के कर्मचारियों का रोस्टर तैयार कर   कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें ।

जनपद में वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कम प्रगति वाली तहसील एवं ब्लॉक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दानपुर जहांगीराबाद मालागढ़ अगौता,एवम खुर्जा ब्लॉक में वैक्सीनेशन की प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित बीडीओ एसडीएम के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय वैक्सीनेशन कोरोनावायरस की रोकथाम में सबसे महत्वपूर्ण घटक है ,इस लिए हम सत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर   जनपद वासियो को संभावित तीसरी लहर से पूर्णता सुरक्षित कर सकते हैं इसलिए वैक्सीनेशन में लगे समस्त  चिकित्सा अधिकारी एवं तहसील स्तर पर एसडीएम एवं बी डी ओ वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता पर लेकर पूरी ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में सत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित कराए।इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिन तहसीलों में वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति है सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए । समस्त एसडीएम को यह भी निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी तहसीलों में संभ्रांत लोगों एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन के संबंध में सकारात्मक माहौल तैयार कर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करते हुए छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आज3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं को भी वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ हो गया है इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता एवं प्रचार प्रसार कर युवाओं का वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित किया । जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि इस आयु वर्ग के अपने बेटा एवं बेटियों को वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। तथा अपने आसपास लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करें। 

जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्रभारी अधिकारी एवं समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर संचालन हेतू आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अस्पतालों में साफ सफाई मरीजों को दिए जाने वाले खानपान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए । 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारीप्रशासन प्रशांत कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व


विवेक मिश्र, एसपी सिटी सहित समस्त एसडीएम एवं बी डीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।