जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डायट व निजी संस्थानों के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रंगोली के माध्यम हेतु जन जन को जागरूक कर लोगों को उनका मत प्रयोग करने एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट महेंद्र सिंह राणा, डॉ ललित यादव, मिनाक्षी, रंजीता व सुखविंदर आदि मौजूद रहे। विकास खण्ड खुर्जा में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें आम जनमानस को वोट के महत्व के बारे में बताते हुए अपने मत का प्रयोग करने व अन्य लोगों को भी मत डालने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी खुर्जा अजय कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह अत्री इत्यादि लोग मौजूद रहे।
आदर्श वैदिक इण्टर कॉलिज करौरा तथा मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलन्दशहर में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय " मतदाता जागरुकता अभियान" रहा। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं का सहयोग रहा। रामस्वरूप आर्य कन्या इंटर कॉलेज अनूपशहर, बुलन्दशहर तथा पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना बुलंदशहर में स्वीप योजना के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज खुर्जा में छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम की संयोजिका रानी प्रीति (कला शिक्षिका) रही। चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज भटौना, बुलंदशहर में स्वीप योजना के अंतर्गत छात्रों की भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया। इंटर कॉलेज सुरजावली सलेमपुर बुलन्दशहर में डॉअनु शर्मा एवं
डॉ धर्मेंद्र कैथल के निर्देशन में स्वीप योजना के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। छात्रों से उनके अभिभावकों और अपने पास के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा गया तथा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जाति वर्ग धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की। युवा ,महिला, पुरुष व दिव्यांग मतदाताओं को अपना वोट बनवाने हेतु व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि कोई भी नया मतदाता मतदान से वंचित ना रहे और आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। समाज में जागरूकता लाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवा अपने वोट के अधिकार के बारे में जाने तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो तथा लोकतन्त्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी हो इसके लिए जनपद में विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहें हैं।