खुर्जा से संवाददाता कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह के समर्थन में खुर्जा ब्लॉक के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक होराम सिंह के निवास पर आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने बताया कि 1.61करोड लोगों को रोजगार और 1.5 लाख लोगों को लघु एवं मझोली इकाई खोली गई 2016 में प्रति व्यक्ति आय 43100 थी जो कि बढ़कर 2021 में प्रति व्यक्ति आय ₹94495 हो गई है 2020-21में अर्थ व्यवस्था 19.4 लाख करोड़ की हो गई है प्रदेश में पिछले साढे 4 साल में 146 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं 3349 अपराधी घायल हुए हैं जिससे प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण स्थापित हुई है गांव में वे शहरों में 22 से 24 घंटे की बिजली प्रदेश सरकार की देन है जबकि पिछली सरकार में लगभग 40 जिले ऐसे थे जिनमें बिजली की व्यवस्था ही नहीं थी।इस अवसर पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख खुर्जा मोनिका सिंह ने कहां की सरकार द्वारा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ,वूमेन पावर लाइन का संचालन सरकार द्वारा किया गया, और किसी भी महिला न्याय दिलाने के लिए 81 सत्र न्यायालयों की स्थापना की गई ,200 अट्ठारह फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉस्को से जुड़े हुए मामलों को सुनने के लिए गठित किए गए, 1.80 महिलाओं बालिकाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लाभान्वित किया गया , एक लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरी दी गई प्रदेश में योगी सरकार की उपलब्धियां को कोई भी राजनीतिक पार्टी नकार नहीं सकती है केवल चुनाव के समय में सक्रिय होकर के वोट मांगना और मनगढ़ंत बातों को प्रस्तुत करके जनता को गुमराह करने से प्रदेश नहीं चल सकता।विभिन्न क्षेत्रों के गांव प्रधानों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र में हुए विकास और योगी जी के कामकाज के आधार पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह को सफल बनाने के लिए अपील की।होराम सिंह पूर्व विधायक मोनिका सिंह ब्लाक प्रमुख सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा विशन चौधरी कोमल प्रधान चौधरी जवाहर सिंह गजेन्द्र सिंह जय राम प्रधान बब्बू प्रधान दीपक प्रधान पप्पू प्रधान अर्जुन सिंह प्रधान कोमल प्रधान मनोज प्रधान संजीव प्रधान हरीश प्रधान राजू त्यागी बन्टी प्रधान कुलदीप प्रधान जगनन्दन शर्मा नरेश सोलंकी प्रांशु गुप्ता रिषभ शर्मा।