कुलदीप कुमार सक्सेना की खास रिपोर्ट
बुलंदशहर
आज मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर में मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा सोनी , द्वितीय पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा इलमा नाज और तृतीय पुरस्कार b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा महक को मिला। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सभी को अपनी कलाकृति से दर्शाया की मत का प्रयोग कितना जरूरी है और हमारे एक मत से हमारा देश बनता है हमारी सरकार बनती है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने अपनी छात्राओं को मतदाता जागरूकता दिवस के बारे में बताया और यह भी समझाया कि हमें किस तरह से निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ।इस उपलक्ष में कॉलेज प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।