Saturday, February 26, 2022

कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व कैलारस दर्पण डायरी 2022 विमोचन के मौके पर मुख्य अतिथि बनाए गए प्रधान संपादक कुलदीप सक्सेना

 बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व कैलारस दर्पण डायरी का विमोचन कार्यक्रम  विधायकों के साथ कई विभाग प्रमुख थे मंचासीन

मुरैना-: कैलारस सिंगल गार्डन में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व कैलारस दर्पण डायरी का विमोचन कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ जिसमें दिल्लीNCR से MTV न्यूज़ चैनल व   B.A.C.M. न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक कुलदीप सक्सेना दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिडोसा ने मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर विधायक बैजनाथ सिंह कुशवाह सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह मुरैना विधायक प्रतिनिधि चेतन राकेश मावई जल संसाधन कैलारस के एसडीओ शिवराज सिंह सिकरवार कृषि उपज मंडी समिति के सचिव बीएस तोमर जनसंपर्क संचालक डीडी शाक्यवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी राकेश खटीक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दफेदार सिंह सिकरवार महिला बाल विकास अधिकारी रचना जैन  भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू गुप्ता भाजपा की सीनियर पार्षद श्रीमती शांति देवी बहुजन समाज पार्टी के शहर अध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी बीएसी एफडी खानँ गुर्जर समाज के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर रावत समाज के अध्यक्ष राजाराम रावत राठौर समाज के अध्यक्ष डॉ राम लखन राठौर शिवहरे समाज के अध्यक्ष बृजेश शिवहरे सोनी समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी धाकड़ समाज के अध्यक्ष अमर सिंह धाकड़ बघेल समाज के अध्यक्ष आदिराम बघेल करण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल करण सेन समाज के अध्यक्ष नीरज सविता  बीएसी हाकिम सिंह धाकड़  मंचासीन थे  और कोरोना योद्धाओं को इन सभी के द्वारा कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट कैलारस दर्पण डायरी देकर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम में केशव शुक्ला मुकेश रजक डोंगरपुर सरपंच नेमीचंद रजक सेमई सरपंच गंगाराम धाकड़ तिलोजरी सरपंच भूप सिंह धाकड़ छैरा सरपंच विजय सिंह राजस्व से पटवारी नवीन शर्मा रविदास आदिवासी देश दीपक सिंह सूरज सिंह टैगोर ललित पटेल ओम प्रकाश बरैया नगर परिषद से ऋषिकेश त्यागी संतोष प्रजापति बादशाह खान महिला बाल विकास से सुपरवाइजर मनीषा गोयल शीतल  इमले मोनिका जोशी कृषि उपज मंडी समिति से दिनेश पाल सिंह जादोन अशोक कुमार शर्मा अनिल कुमार बख्तरिया नारायण सिंह धाकड़ कृषि विभाग से केपी मस्टोलिया रामगोपाल आर्य वहीं स्वास्थ्य विभाग से डॉ राघवेंद्र कुशवाहा हरिओम माँझी मेजर सुरेश कुमार शिवहरे संजय शिवहरे राजेंद्र धाकड़ कालीचरण कुशवाहा विजेंद्र धाकड़ अजय पाल सिंह शिव सिंह निगम सुनील कुशवाहा नवल किशोर राजपूत राघवेंद्र कौशल समाजसेवी बनवारी लाल वीरेंद्र श्रीवास मातादीन कथूरिया अजय  कथूरिया विकास कथुरिया बादल खटीक सूरज खटीक सुनील करण राजपूत नंदलाल खरे उपस्थित थे वही मंच का सफल संचालन डॉ एच.ए. मंसूरी व हरिशंकर प्रजापति समाजसेवी ने किया वही कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए वही दिमनी विधायक रविंद्र भिडोसा ने कोरोना योद्धाओं को वीर सपूत का दर्जा दिया और कहा कि जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह नहीं की और दूसरों की मदद के लिए खड़े रहे ऐसे वीरों को मैं दिल से सलाम करता हूं और ऐसे लोगों के लिए मैं सदैव तत्पर तैयार खड़ा हूं किसी भी प्रकार की कोई भी मदद या मेरे लायक सेवा हो तो मैं सदैव उनके साथ हूं वही सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कोरोना योद्धाओं को धरती का मसीहा बताते हुए कहा कि जिस कोरोना काल में लोग एक दूसरे से भाग रहे थे उस समय इन कोरोना

योद्धाओं ने अपनी और अपने परिवार की परवाह नहीं की और दूसरों की मदद के लिए तत्पर खड़े रहे और  तन मन धन से कोरोना काल में आमजन की मदद की ऐसे वीरों ने इतिहास बना दिया है और ऐसे वीरों को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा वही सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कोरोना योद्धाओं को इंसानियत की जीती जागती मिसाल बताया कहा उस संकट के दौर में जहां एक दूसरे की मदद करने कोई नहीं आ रहा था वहां इन कोराना योद्धाओं ने उस समय न जाने कितनी बिछड़ों को मिलाया और  कितने लोगों की समस्याओं का समाधान कराया भूखों को खाना खिलाया और कई लोगों की जान तक बचाई ऐसे कोरोना योद्धाओं को मैं और सुमावली की जनता की  उनका वंदन अभिनंदन करता हूं 

वही कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि एवं विभाग प्रमुखों का हाकिम सिंह आर्य के द्वारा शाँल श्रीफल के साथ स्वागत व सम्मान किया गया मुरैना से हाकिम सिंह की खास रिपोर्ट


Sunday, February 6, 2022

मेरा पन्ना पेज पर हुआ काव्यगोष्ठी का आयोजन



गाजियाबाद :- दिनांक 5 फरवरी को बसंत पंचमी के सुअवसर पर कवयित्री एवं अधिवक्ता प्रियांशु सक्सेना, ग़ाज़ियाबाद ,उत्तरप्रदेश के फेसबुक पेज 'मेरा पन्ना' पर एक काव्य गोष्ठी आयोजन किया गया। देश और विदेश के विभिन्न स्थानों से कार्यक्रम में कई नामचीन कविगणों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियांशु सक्सेना और श्रीमती दीप्ति दीप्ति सक्सेना जी ने साझा रूप से किया। सर्वप्रथम कुमारी कीर्ति तिवारी बुरहानपुर मध्यप्रदेश से स्वरचित सरस्वती वंदना "स्वर की देवी सरस्वती" प्रस्तुत की। उसके बाद स्विट्ज़रलैंड से जुड़ीं नेहा वर्तिका जी ने अपनी रचना "घर" सुना कर सबका मन मोह लिया। लखनऊ से विनीत सक्सेना जी ने अपनी रचना "फिर आएगा नव बसंत" का काव्यपाठ किया। क्रम को आगे बढ़ाते हुए पी. एस. डी. ग्रुप की संचालिका एवं भूतपूर्व जिला महामंत्री बागपत श्रीमती रेखा सक्सेना ने अपनी प्रस्तुति "स्वागत है ऋतुराज" प्रस्तुत की। लखनऊ से श्री सत्येन श्रीवास्तव जी ने अपनी रचना "अभिनंदन", प्रस्तुत की। बहरीन से जुड़ी गरिमा सूदन कपूर जी ने भी अपनी रचना "वह सुबह फिर आएगी" का काव्यपाठ किया। ग्रेटर नोएडा से जुड़े हरकीरत सिंह ढींगरा जी ने अपनी दो लघु हास्य रचनाएं "गुफ्तगू, उनकी आईने से।" और "देखा ही नहीं उसको" प्रस्तुत कर दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान खिला दी। दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के अंग्रेजी विषय के प्रोफेसर श्री प्रवीण कुमार 'अंशुमान' जी ने अपने बाबा को समर्पित रचना हरगुन महोत्सव का भावपूर्ण वाचन कर दर्शक दीर्घा की वाहवाही ली। NTPC के DGM श्री आशुतोष कुमार जी की रचनाये "आया है ऋतुराज बसंत" और "किसी विधि तुम्हें पुकारूँ" एक से बढ़कर एक रहीं। जौनपुर से जुड़े शिक्षक श्री अमित कुमार सिन्हा जी ने अपनी रचना फूल हूँ बसंत का प्रस्तुत की। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सुप्रसिद्ध कवियत्री श्रीमती अर्चना जैन जी ने अपनी रचना "प्रकृति रानी" का काव्यपाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी बीच काव्यदीप फेसबुक पेज की संस्थापक दीप्ति जी ने अपनी रचना "चैन की नींद" को अपने सुरों में ढाला। मुम्बई महाराष्ट्र से जुड़े वरिष्ठ कवि, लेखक एवं संगीतज्ञ श्री अनुप जालान जी ने भी अपनी दो लघु रचनाओ "स्वागत ऋतुराज बसंत" और "आया मधुमास आली" को सुना कर राधा कृष्ण की बसंत की छटा बिखेरी। राष्ट्र कवि प्रदीप बैरागी जी ने भी अपनी रचना की प्रस्तुति की। अंत में कार्यक्रम की संचलिका श्रीमती प्रियांशु सक्सेना ने अपनी प्यार भरी रचना "प्यार का नगमा" सुना कर दर्शकों की तारीफें बटोरी। 



सभी दर्शकों ने कमेंट्स की भरमार कर खूब उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम और कविगणों की सराहना । 


सभी प्रतिभागियों को मेरा पन्ना की ओर से प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम का लिंक: 

भाग 1: https://fb.watch/a-3tVYZdZU/

भाग 2: https://fb.watch/a-3sTuHBoq/