Sunday, February 6, 2022

मेरा पन्ना पेज पर हुआ काव्यगोष्ठी का आयोजन



गाजियाबाद :- दिनांक 5 फरवरी को बसंत पंचमी के सुअवसर पर कवयित्री एवं अधिवक्ता प्रियांशु सक्सेना, ग़ाज़ियाबाद ,उत्तरप्रदेश के फेसबुक पेज 'मेरा पन्ना' पर एक काव्य गोष्ठी आयोजन किया गया। देश और विदेश के विभिन्न स्थानों से कार्यक्रम में कई नामचीन कविगणों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियांशु सक्सेना और श्रीमती दीप्ति दीप्ति सक्सेना जी ने साझा रूप से किया। सर्वप्रथम कुमारी कीर्ति तिवारी बुरहानपुर मध्यप्रदेश से स्वरचित सरस्वती वंदना "स्वर की देवी सरस्वती" प्रस्तुत की। उसके बाद स्विट्ज़रलैंड से जुड़ीं नेहा वर्तिका जी ने अपनी रचना "घर" सुना कर सबका मन मोह लिया। लखनऊ से विनीत सक्सेना जी ने अपनी रचना "फिर आएगा नव बसंत" का काव्यपाठ किया। क्रम को आगे बढ़ाते हुए पी. एस. डी. ग्रुप की संचालिका एवं भूतपूर्व जिला महामंत्री बागपत श्रीमती रेखा सक्सेना ने अपनी प्रस्तुति "स्वागत है ऋतुराज" प्रस्तुत की। लखनऊ से श्री सत्येन श्रीवास्तव जी ने अपनी रचना "अभिनंदन", प्रस्तुत की। बहरीन से जुड़ी गरिमा सूदन कपूर जी ने भी अपनी रचना "वह सुबह फिर आएगी" का काव्यपाठ किया। ग्रेटर नोएडा से जुड़े हरकीरत सिंह ढींगरा जी ने अपनी दो लघु हास्य रचनाएं "गुफ्तगू, उनकी आईने से।" और "देखा ही नहीं उसको" प्रस्तुत कर दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान खिला दी। दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के अंग्रेजी विषय के प्रोफेसर श्री प्रवीण कुमार 'अंशुमान' जी ने अपने बाबा को समर्पित रचना हरगुन महोत्सव का भावपूर्ण वाचन कर दर्शक दीर्घा की वाहवाही ली। NTPC के DGM श्री आशुतोष कुमार जी की रचनाये "आया है ऋतुराज बसंत" और "किसी विधि तुम्हें पुकारूँ" एक से बढ़कर एक रहीं। जौनपुर से जुड़े शिक्षक श्री अमित कुमार सिन्हा जी ने अपनी रचना फूल हूँ बसंत का प्रस्तुत की। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सुप्रसिद्ध कवियत्री श्रीमती अर्चना जैन जी ने अपनी रचना "प्रकृति रानी" का काव्यपाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी बीच काव्यदीप फेसबुक पेज की संस्थापक दीप्ति जी ने अपनी रचना "चैन की नींद" को अपने सुरों में ढाला। मुम्बई महाराष्ट्र से जुड़े वरिष्ठ कवि, लेखक एवं संगीतज्ञ श्री अनुप जालान जी ने भी अपनी दो लघु रचनाओ "स्वागत ऋतुराज बसंत" और "आया मधुमास आली" को सुना कर राधा कृष्ण की बसंत की छटा बिखेरी। राष्ट्र कवि प्रदीप बैरागी जी ने भी अपनी रचना की प्रस्तुति की। अंत में कार्यक्रम की संचलिका श्रीमती प्रियांशु सक्सेना ने अपनी प्यार भरी रचना "प्यार का नगमा" सुना कर दर्शकों की तारीफें बटोरी। 



सभी दर्शकों ने कमेंट्स की भरमार कर खूब उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम और कविगणों की सराहना । 


सभी प्रतिभागियों को मेरा पन्ना की ओर से प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम का लिंक: 

भाग 1: https://fb.watch/a-3tVYZdZU/

भाग 2: https://fb.watch/a-3sTuHBoq/