पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डिबाई के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.03.2022 को प्रातः थाना डिबाई पुलिस क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 7-8 व्यक्ति चार कारों में सवार होकर घुमन्तू गौवंशों को पकड़कर गाड़ी की डिग्गियों में डालकर गौवध करने के उद्देश्य से खुशहालाबाद से ग्राम चिरोरी की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल में आम के बाग में ले गये है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम चिरोरी की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल में आम के बांग मे पहुँची तो अभियुक्तगण पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की तथा 02 अन्य अभियुक्त मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से 04 गाड़ियां, 05 जीवित गौवंश(बछड़े) एवं गौकशी के उपकरण आदि बरामद हुए।
Sunday, March 6, 2022
जनसंघ के संस्थापक सदस्य, गोवा आंदोलन प्रमुख पुरोधा , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जाहर सिंह कक्का की 20वीं पुण्यतिथि पर अपने जननायक नेता की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे कई नेता
मुरैना से हाकिम सिंह आर्य की रिपोर्ट
मुरैना-: जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं गोवा आंदोलन के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जहार सिंह कक्का की 20वीं पुण्यतिथि पर आज भाजपा सहित कई वरिष्ठ नेता गण उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। जिसमें मेवाराम शर्मा रामजी लाल शर्मा विजय जहारसिंह शर्मा समाजसेवी बनवारी लाल कैलारस शांति देवी पार्षद कैलारस संजीव सांटा रजनीश कुमार शर्मा प्रतिभा शर्मा गिर्राज शर्मा प्रमोद शर्मा अनिल शर्मा पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया राम लखन दंडोतिया डॉ राम कुमार महेश्वरी जिला पंचायत अध्यक्ष गीता इंदर सिंह हरसाना वीरेंद्र शर्मा अशोक शर्मा सरपंच हडबाँसी डॉ योगेंद्र शर्मा प्रदीप शर्मा डॉक्टर मोनू गोस्वामी के.पी. कंसाना आदि के अलावा काफी लोग जहार सिंह कक्का की प्रतिमा स्थल पर मौजूद थे। जिन्होंने अपने वरिष्ठ नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया ।