बुलंदशहर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में 25 में नामित अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाना था। जिसके लिए 66 अधिवक्ताओं द्वारा फॉर्म भरा गया। जिस पर साक्षात्कार के लिए सभी को अलग-अलग दिनांक दी गई, साक्षात्कार के लिए एक पैनल तैयार किया गया जिसमें एडीजे प्रथम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ,डीजीसी क्राइम ,डीजीसी सिविल द्वारा साक्षात्कार किया गया। जिसके पश्चात 25 नामित अधिवक्ताओं के नाम की सूची आज जारी की गई । जिसमें मोहित कुमार, पिंकी रानी ,अंजलि जौहरी, वीरेंद्र कुमार ,आशीष शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं को नामित अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया। जिससे सभी नामित अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की और मोहित कुमार एडवोकेट से बात करने पर उन्होंने नामित अधिवक्ता नियुक्त होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि हम सभी साथी बहुत खुश हैं और हम सभी को यहां नियुक्त होने पर कुछ नया सीखने को मिलेगा जो कहीं न कहीं किसी ना किसी रूप में हमें भविष्य में फायदा पहुंचाएगा.
Wednesday, April 13, 2022
Sunday, April 10, 2022
जल निगम व अडानी गैस के कार्य के चलते विद्युत केबल कटने से एक तिहाई शहर की आबादी की बिजली आपूर्ति पर मंडराया खतरा
बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर:-जल निगम व अडानी गैस के कार्य के चलते विधुत केवल कटने से एक तिहाई शहर की आबादी की बिजली आपूर्ति पर मंडराया खतरा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार।
वर्तमान में एक ही लाइन से चालू है 33 केवी हाईडल कालोनी व अंसारी रॉड उपकेंद्र की सप्लाई।
लगभग 8 माह पहले कट गई थी हाईडल कालोनी उपकेंद्र की केबिल विद्युत विभाग ने भेज रखा है एस्टीमेट लगभग 2 करोड़ 28 लाख 32हजार434रूपये का नही हुआ अभी तक पेमेंट।
कल केबिल फाल्ट के कारण 6 घण्टे से ज्यादा रही अंसारी रोड उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित।
काफी मशक्कत के बाद धरपा से जोड़ कर चालू कराई गई शहर की बिजली सप्लाई। उक्त केबल को जल्द ठीक नहीं किया गया तो एक तिहाई शहर की विद्युत सप्लाई हो सकती है बाधित सूत्र।
Saturday, April 9, 2022
मिट्टी खनन माफिया के हौसले बुलंद कोतवाली देहात के गांव दौलतगढ़ में लगभग 50 बीघे खेत में 9 फीट का कर डाला मिट्टी खनन
बुलंदशहर से मोहित कुमार की रिपोर्ट
बुलंदशहर:-
आपको बता दें लगातार मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ खबर चलने के बाद कार्रवाई तो होती नजर आती है। लेकिन मिट्टी खनन माफियाओं पर पूर्णतया विराम लगता नजर नहीं आ रहा।ऐसा ही एक मामला कोतवाली देहात के गांव दौलतगढ़ में देखने को मिला जहां पर लगभग 50 बीघे से ऊपर जमीन पर 9 फीट तक खनन मिट्टी खनन माफिया के द्वारा कर दिया गया है। लेकिन उस माफिया के हौसले इतने बुलंद है की कई बार पेनल्टी जमा करने के बाद भी बिना परमिशन के मिट्टी खनन लगातार जारी है। उस मिट्टी खनन माफिया का स्थानीय निवासियों ने नाम सुनील लोधी बताया है।जो नया गांव निवासी है आखिरकार ऐसी क्या वजह है जो बार बार पेनल्टी देने के बाद भी बिना परमिशन के मिट्टी खनन करने पर उतारू है। अब देखना यह होगा कि बुलंदशहर के जिलाअधिकारी व खनन अधिकारी इस मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।जब तक बने रहे आप हमारे साथ पढ़ते रहे पूरी खबर बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र हमेशा सच के साथ।