Saturday, April 9, 2022

मिट्टी खनन माफिया के हौसले बुलंद कोतवाली देहात के गांव दौलतगढ़ में लगभग 50 बीघे खेत में 9 फीट का कर डाला मिट्टी खनन

बुलंदशहर से मोहित कुमार की रिपोर्ट

बुलंदशहर:-



आपको बता दें लगातार मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ खबर चलने के बाद कार्रवाई तो होती नजर आती है। लेकिन मिट्टी खनन माफियाओं पर पूर्णतया विराम लगता नजर नहीं आ रहा।ऐसा ही एक मामला कोतवाली देहात के गांव दौलतगढ़ में देखने को मिला जहां पर लगभग 50 बीघे से ऊपर जमीन पर 9 फीट तक खनन मिट्टी खनन माफिया के द्वारा कर दिया गया है। लेकिन उस माफिया के हौसले इतने बुलंद है की कई बार पेनल्टी जमा करने के बाद भी बिना परमिशन के मिट्टी खनन लगातार जारी है। उस मिट्टी खनन माफिया का स्थानीय निवासियों ने नाम सुनील लोधी बताया है।जो नया गांव निवासी है आखिरकार ऐसी क्या वजह है जो बार बार पेनल्टी देने के बाद भी बिना परमिशन के मिट्टी खनन करने पर उतारू है। अब देखना यह होगा कि बुलंदशहर के जिलाअधिकारी व खनन अधिकारी इस मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।जब तक बने रहे आप हमारे साथ पढ़ते रहे पूरी खबर बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र हमेशा सच के साथ।