बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर:-जल निगम व अडानी गैस के कार्य के चलते विधुत केवल कटने से एक तिहाई शहर की आबादी की बिजली आपूर्ति पर मंडराया खतरा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार।
वर्तमान में एक ही लाइन से चालू है 33 केवी हाईडल कालोनी व अंसारी रॉड उपकेंद्र की सप्लाई।
लगभग 8 माह पहले कट गई थी हाईडल कालोनी उपकेंद्र की केबिल विद्युत विभाग ने भेज रखा है एस्टीमेट लगभग 2 करोड़ 28 लाख 32हजार434रूपये का नही हुआ अभी तक पेमेंट।
कल केबिल फाल्ट के कारण 6 घण्टे से ज्यादा रही अंसारी रोड उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित।
काफी मशक्कत के बाद धरपा से जोड़ कर चालू कराई गई शहर की बिजली सप्लाई। उक्त केबल को जल्द ठीक नहीं किया गया तो एक तिहाई शहर की विद्युत सप्लाई हो सकती है बाधित सूत्र।