Sunday, July 24, 2022

जिलाधिकारी व एसएसपी ने कावड़ यात्रा मार्गो पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 बुलंदशहर



जिलाधिकारी महोदय एवं एसएसपी महोदय ने बुलंदशहर से गुलावठी, बीबीनगर, कुचेसर का भृमण करते हुए कावंड़ यात्रा मार्गो पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीबीनगर थाना पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कटक नहर पुल के पास जनपद की सीमा पर बने चैक पोस्ट पर लगाये गए कांवड़ शिविर का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए कांवड़ शिविर के लिए थाना पुलिस एवं सहयोगियों के कार्य की प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ स्याना आदि ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।

रेनीसेंस स्कूल की छात्रा कुमारी इशिका ने जिले का नाम किया रोशन

 बुलंदशहर रेनीसेंस स्कूल की छात्रा कुमारी इशिका पुत्री नेत्रपाल सिंह निवासी डी एम रोड आवास विकास फर्स्ट बुलंदशहर। की छात्रा ने रेनिसंस स्कूल से दसवीं की कक्षा मैं 91.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन इनके पिता एक्स आर्मी मैन है। पिता नेत्रपाल सिंह व उनके रिश्तेदारों ने पुत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना कीहै।



Wednesday, July 20, 2022

वन स्टॉप सेंटर बुलंदशहर द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त युवती को सकुशल परिजनों से मिलाया

बुलंदशहर

दिनांक 18-07-2022 को एक मानसिक विक्षिप्त युवती को गुलावठी थाने द्वारा वन स्टॉप सेंटर, बुलंदशहर में अवस्थित कराया गया, इस प्रकरण के विषय मे केंद्र प्रशासक रूबी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव , बुलंदशहर को अवगत कराया, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बुलंदशहर जय प्रकाश यादव के आदेशानुसार  वन स्टॉप सेंटर, बुलंदशहर टीम द्वारा युवती की अनेकों बार कॉउंसलिंग की गई टीम द्वारा अनेको


प्रयासों के बाद युवती के परिजनों का पता लगाया जा सका और युवती के परिजनों द्वारा स्वयं को मध्य प्रदेश की रहने वाला होना बताया, आज दिनांक 20-07-2022 को युवती के संबंधित थाने से समन्वय बनाते हुए युवती के परिजनों से संपर्क कर वन स्टॉप सेंटर बुलंदशहर केंद्र प्रशासक रूबी द्वारा कागजी कार्यवाही कराते हुए युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया और रूबी द्वारा परिजनों को युवती का भविष्य में भी ध्यान रखने को कहा गया।