बुलंदशहर
दिनांक 18-07-2022 को एक मानसिक विक्षिप्त युवती को गुलावठी थाने द्वारा वन स्टॉप सेंटर, बुलंदशहर में अवस्थित कराया गया, इस प्रकरण के विषय मे केंद्र प्रशासक रूबी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव , बुलंदशहर को अवगत कराया, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बुलंदशहर जय प्रकाश यादव के आदेशानुसार वन स्टॉप सेंटर, बुलंदशहर टीम द्वारा युवती की अनेकों बार कॉउंसलिंग की गई टीम द्वारा अनेको
प्रयासों के बाद युवती के परिजनों का पता लगाया जा सका और युवती के परिजनों द्वारा स्वयं को मध्य प्रदेश की रहने वाला होना बताया, आज दिनांक 20-07-2022 को युवती के संबंधित थाने से समन्वय बनाते हुए युवती के परिजनों से संपर्क कर वन स्टॉप सेंटर बुलंदशहर केंद्र प्रशासक रूबी द्वारा कागजी कार्यवाही कराते हुए युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया और रूबी द्वारा परिजनों को युवती का भविष्य में भी ध्यान रखने को कहा गया।