बुलंदशहर रेनीसेंस स्कूल की छात्रा कुमारी इशिका पुत्री नेत्रपाल सिंह निवासी डी एम रोड आवास विकास फर्स्ट बुलंदशहर। की छात्रा ने रेनिसंस स्कूल से दसवीं की कक्षा मैं 91.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन इनके पिता एक्स आर्मी मैन है। पिता नेत्रपाल सिंह व उनके रिश्तेदारों ने पुत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना कीहै।