मथुरा से संवाददाता रिहान कुरेशी की एक विशेष रिपोर्ट
मथुरा:- मथुरा को पूरे भारतवर्ष में धार्मिक नगरी या यूं कहें भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली कहा जाता है। मगर वहां के कुछ स्थानीय लोगों से बाहर के लोगों के द्वारा सांठगांठ कर स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जी हां बिल्कुल आपने सही सुना और सही पड़ा है आइए हम आपको इस स्पा सेंटर के बारे में देते हैं जानकारी। मथुरा के भूतेश्वर चौराहा के पास जहां लगभग 24 घंटे पुलिस का रहता है पहरा बुद्धा नाम का स्पा सेंटर संचालित है। जिसमें मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट संचालित करने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिसके कुछ फोटो स्थानीय रिपोर्टरों के द्वारा प्राप्त हुए हैं जिसमें लड़की स्पा सेंटर के अंदर दिखाई दे रही है। स्थानीय रिपोर्टर ने वहां के स्थानीय लोगों से स्पा सेंटर संचालित कर रहे लोगों के नाम कुछ इस तरह बताएं की जो ओनर है वह वरुण कुमार रहने वाला लखनऊ का है और जो स्थानीय व्यक्ति है उसका नाम वैभव शर्मा निवासी मंदिर थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा का बताया है। अब देखना यह होगा कि इस खबर का असर मथुरा के स्थानीय पुलिस पर हो पाता है या यूं ही स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होता रहेगा और धर्म की नगरी मथुरा का नाम यूं ही बदनाम होता रहेगा। हमारे रिपोर्टर के द्वारा हमें कुछ वीडियो उपलब्ध करा दी गई है और कुछ वीडियो कल तक हमारे पास उपलब्ध हो जाएंगी। जो मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दी जाएंगी।