Wednesday, September 21, 2022

वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर सदस्य गिरफ्तार कब्जे निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिल दो स्कूटी बरामद


बुलंदशहर

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20/21.09.2022 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुर्जर चौक कस्बा सिकन्द्राबाद से वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को चोरी की 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर DL-5SAR-6691 व 02 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की अन्य 04 मोटरसाइकिलो व 02 स्कूटी को नॉर्मल स्कूल के खण्डर से बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

1- योगेश पुत्र सतपाल सिंह निवासी मौ0 खत्रीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

2- प्रिन्स पुत्र बब्लू निवासी मौ0 पत्थरवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

*अभियुक्त योगेश का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 842/22 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

2- मुअसं- 849/22 धारा 411/414 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

3- मुअसं- 850/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

*अभियुक्त प्रिन्स का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 842/22 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

2- मुअसं- 849/22 धारा 411/414 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

3- मुअसं- 851/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

*बरामदगी-*

1- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर– DL-5SAR-6691

2- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर DL-5SBT-6361

3- मोटरसाइकिल होण्डा साईन नम्बर DL-SBP-9248

4- मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नम्बर DL-2SM-4718

5- मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नम्बर UP-15AA-4607

6- स्कूटी टीवीएस नम्बर UP16Q7344

7- स्कूटी होण्डा एक्टिवा 

8- 02 चाकू ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर नॉर्मल स्कूल के खण्डर में छुपाकर रखते है तथा सस्ते दामों में बेच देते है। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर– DL-5SAR-6691 को सिकन्द्रबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 842/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा शेष 04 मोटरसाईकिलो व 02 स्कूटी को विभिन्न स्थानो से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी हैं जिन्हे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1.


 अखिलेश त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद।

2. उ0नि0 अनुराग सिंह , उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह  

3. हैड का0 जावेद, का0 सचिन कुमार, का0 आरिफ, का0 कपिल कुमार

नाले में गिर गत 2 वर्षीय बच्चे की मौत



बुलंदशहर । नगर कोतवाली क्षेत्र की शिकारपुर बाईपास रोड स्थित नाले में दो वर्षीय बच्चा गिर गया। उसके साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन बच्चे को खोजने नाले में उतर गए। करीब 40 मिनिट बाद परिजनों को बच्चे का शव नाले में मिला। लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

राधानगर द्वितीय निवासी गजेंद्र सिंह का नाले के बराबर में मकान है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गजेंद्र सिंह का दो वर्षीय बेटा भूपेश कुमार घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान भूपेश लड़खड़ाकर नाले में जा गिरा। अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो स्वजन व आसपास के लोग भूपेश को खोजने नाले में उतर गए। काफी मशक्कत पर करीब 40 मिनिट बाद लोगों को भूपेश का शव मिला। स्वजन ने पुलिस को सूचना दे दी है।

श्री राजेश्वर मंदिर में चल रही भागवत कथा में छठे दिन में भक्तों ने लिया आनंद




बुलंदशहर 

श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वधान में श्री राज राजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस के पावन प्रसंग में परम पूज्य कथा व्यास श्री विजय कृष्ण जी महाराज ने महारास कथा का वर्णन किया| महाराज श्री ने कहा संपूर्ण भागवत भगवान का वांग्मय स्वरूप है दशम स्कंध भगवान का हृदय है और गोपी गीत भगवान के पंचप्राण है और महारास कथा भगवान की काम विजय कथा है| जो संदेह रहित होकर महारास की कथा को श्रद्धा और भाव के साथ श्रवण करता है उसके मन के सभी विकार समाप्त होकर  भगवान की भक्ति की प्राप्ति होती है |गोपी उद्धव संवाद के प्रसंग में पुण्य महाराज श्री ने प्रेम का वर्णन किया|  हमारे जीवन में प्रेम का होना बहुत जरूरी है प्रेम और भक्ति के द्वारा ही भगवान की प्राप्ति होकर हम जन्म मरण के चक्कर से छूट जाते हैं और हमारा जीवन सफल हो जाता है |कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाराज श्री ने सुंदर ढंग से श्री रुक्मणी मंगल विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि रुक्मणी ने पति के रूप में भगवान श्री कृष्ण का वर्ण किया रुक्मणी ने तन मन धन से भगवान की शरण ग्रहण की| रुक्मणी विवाह में सभी भक्त भावविभोर हो गए दिव्य भजनों के द्वारा सभी ने नृत्य करते हुए आनंद प्राप्त किया| रुक्मणी विवाह की मंगल कथा को जो भी भक्त श्रवण करता है उसको भगवान की भक्ति प्राप्त होती है|

आज श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य रूप से-अतुल कृष्ण ,दीपेन गांगुली, शुलभ बंसल, संजय गोयल, मनोज शर्मा कालीचरण स्वीट्स, गौरव सिंघल ,डॉक्टर पुलकित जैन ,जेपी गुप्ता पत्रकार, मोहित कंसल, रितेश शर्मा ,हर्ष मिश्रा ,हिमांशु सिंघल  संजीव सेठ, सुनील बंसल, नरेंद्र बंसल, आरके नटराज ,ठाकुर रवि शेखर सिंह, एनके गांगुली ,कपिल गर्ग,दीपेंद्र सिंह, रितेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, शशांक गांगुली ,सोनू बृजवासी आदि और भी सैकड़ों भक्त और महिलाओं ने श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया|

यशोदा अस्पताल को निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट व एसीएमओ उन्होंने किया सीज

 बुलंदशहर :-


सर्जन एसोसिएशन द्वारा अनधिकृत रूप से चल रहे अस्पतालों की शिकायत की गई थी जिस के संबंध में जिला अधिकारी बुलंदशहर द्वारा एक जांच समिति गठित की गई जिसमें नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी नगर और एक एसीएमओ शामिल किए गए आज इस समिति द्वारा ईदगाह रोड पर स्थित यशोदा अस्पताल पर निरीक्षण किया गया तथा वहां कई अनियमितताएं पाए जाने पर इस हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है, अन्य बिंदुओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Monday, September 19, 2022

शिकारपुर चेयर पर्सन से फोन पर मांगी 5लाख की रंगदारी धमकी भरी कॉल से चेयर पर्सन का परिवार दहशत में



जेपी गुप्ता

बुलंदशहर : शिकारपुर चेयर पर्सन से फोन पर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न मिलने पर बदमाश दी धमकी चेयर पर्सन ने डरे सहमे परिवार व समर्थको के साथ पुलिस में शिकायत दी है, पुलिस ने फोन नंबर और लोकेशन के आधार पर आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

शिकारपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में चेयरपर्सन फूलवती राना ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजकर 53 मिनट पर उसके फोन पर एक कॉल आई थी। इसमें कॉल करने वाले ने जेल में बंद बताया। उसने कहा है कि अबकी बार तू दोबारा चेयरमैन का चुनाव लड़ रही है। उसने धमकी दी कि यदि जान की सलामती चाहते हो तो 5 लाख रुपये दे दो। फिरौती मांगने वाले बदमाश ने कहा कि मुझे दोबारा फोन ना करना पड़े। यदि पैसे नहीं दिए तो कुछ भी हो सकता है। यदि पुलिस-प्रशासन का सहारा लिया तो भी कोई चिंता नहीं है। अगर अपनी सलामती चाहते है तो मांग पूरी करनी होगी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात कॉल से चेयर पर्सन का परिवार दहशत में है। चेयरपर्सन फूलवती राना ने एसएसपी श्लोक कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने चेयरपर्सन से वार्ता कर सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है। चेयरपर्सन ने मुख्यमंत्री, आईजी, डीआईजी, को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भी भेज दिया है। वही चेयरमैन से फिरौती मांगने के बाद समर्थकों ने चेयरमैन के घर पहुंच कर प्रकरण की जानकारी ली है।

वर्जन

प्रभारी सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया है कि उक्त प्रकरण की ऑडियो के आधार पर तहरीर मिल गई जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

रामलीला भूमि पूजन का हुआ शुभारंभ क्षेत्राधिकारी नगर विकास चौहान रहे मुख्य अतिथि


जे पी गुप्ता

बुलंदशहर:- आज श्री रामलीला सभा बुलंदशहर के तत्वाधान में होने वाली रामलीला के मंचन के निमित्त पंडित कैलाश शर्मा के द्वारा आज भूमि पूजन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि


विकास चौहान क्षेत्राधिकारी नगर बुलंदशहर के कर कमलों द्वारा नुमाइश मैदान में किया गया,

क्षेत्राधिकारी नगर  ने कहा कि श्री रामलीला मंचन प्रांगण में पुलिस की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और संपूर्ण सहयोग किया जाएगा,

संस्था के लोगों ने भी संयुक्त रूप से भूमि पूजन में सहभागिता की,

 जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष नीरज जिंदल महामंत्री अमित कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल उपाध्यक्ष वैभव गुप्ता मंत्री कमल मकवाना अरुण सोनी सुखदेव शर्मा तरुण मित्तल के साथ महावीर प्रसाद सिंघल दुष्यंत सिरोही अरविंद गर्ग प्रफुल्ल चंद्र नवनीत जिंदल शोभित कंसल प्रदीप अग्रवाल तुषार अग्रवाल केशव जिंदल रोहित बंसल मोहित गर्ग नकुल जिंदल ऋतिक वर्मा दीपांशु बंसल राजू मित्तल योगेश वर्मा दुष्यंत मित्तल सौरव अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल शौर्य मित्तल मानस उपाध्याय गौरव गुप्ता निशांत मित्तल  शोभित कंसल आशु गर्ग हर्ष अग्रवाल जितेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता मोहित गर्ग निशु भटनागर  आदि पदाधिकारी साथी उपस्थित रहे।

माननीय प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्ति पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 


बुलंदशहर :- मा0 प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित काला आम चौराहा पर मलका पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अवलोकन किया। इस मौके पर जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि लगाई गई प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर मा0 प्रधानमंत्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणा ले एवं केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ के बारे में भी जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज गर्ग सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टैंड का किया घेराव एआरएम को सौंपा ज्ञापन

कुलदीप कुमार सक्सेना


बुलंदशहर:- भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने किया रोडवेज बस स्टैंड का घेराव, यूपी के बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर बुलंदशहर के बस स्टैंड पहुंचे जहां उन्होंने बस स्टैंड का घेराव करते हुए ए आर एम को ज्ञापन सौंपा, साथ ही बताया कि भारतीय किसान यूनियन भानू के मेरठ मंडल प्रभारी अशोक शर्मा के साथ कंडक्टर द्वारा बीते 2 दिन पहले अभद्रता की गई थी, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं में रोष है कार्यकर्ताओं ने ए आर एम को ज्ञापन सौंपकर कंडक्टर व ड्राइवरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है मांगे ना पूरी होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी

शिवसेना ने दिया एसएसपी को ज्ञापन



जेपी गुप्ता

बुलंदशहर

आज दिनांक 19 सितंबर को शिवसेना का धरना प्रदर्शन  जिसमें ज्योति यादव के साथ कुछ कुछ लड़कों ने मारपीट कर उसका सर फाड़ दिया जिसमें उसके सर में 12 टांके आए कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के कारण आज शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने ज्योति यादव के समर्थन में उतर कर एक मांग पत्र एसएसपी को दिया जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन  की होगी इस अवसर पर सर्वेश राणा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार गिरी प्रदेश सचिव शिवसेना निखिल साहू जिला सचिव जसवंत सिंह जिला मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा ब्लॉक प्रमुख विजय गुप्ता जिला अध्यक्ष भवानी सेना अशोक कुमार मनीष रितु आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सारस कुमार विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष मनीष लोधी जिला महामंत्री शिवसेना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में माता बेलोन मंदिर समिति की बैठक आयोजित हुई

बुलंदशहर:- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में माता बैलोन मन्दिर समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी डिबाई द्वारा बैलोन मन्दिर में कराये गए कार्य एवं नवरात्रि पर्व के अवसर पर कराये जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के सदस्यों से भी नवरात्रि पर्व के अवसर पर व्यवस्था के सम्बंध में सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। मन्दिर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं के लिए एक मॉडल पिंक शौचालय का निर्माण कराये जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल का चिन्हांकन कर वाहनों को वही खड़ा कराया जाए। मन्दिर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन करने के लिए व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  अभिषेक पांडेय, सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त भारती, उप जिलाधिकारी डिबाई



गजेंद्र सिंह सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।