Wednesday, September 21, 2022

वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर सदस्य गिरफ्तार कब्जे निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिल दो स्कूटी बरामद


बुलंदशहर

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20/21.09.2022 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुर्जर चौक कस्बा सिकन्द्राबाद से वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को चोरी की 01 मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर DL-5SAR-6691 व 02 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की अन्य 04 मोटरसाइकिलो व 02 स्कूटी को नॉर्मल स्कूल के खण्डर से बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

1- योगेश पुत्र सतपाल सिंह निवासी मौ0 खत्रीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

2- प्रिन्स पुत्र बब्लू निवासी मौ0 पत्थरवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

*अभियुक्त योगेश का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 842/22 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

2- मुअसं- 849/22 धारा 411/414 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

3- मुअसं- 850/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

*अभियुक्त प्रिन्स का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 842/22 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

2- मुअसं- 849/22 धारा 411/414 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

3- मुअसं- 851/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

*बरामदगी-*

1- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर– DL-5SAR-6691

2- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर DL-5SBT-6361

3- मोटरसाइकिल होण्डा साईन नम्बर DL-SBP-9248

4- मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नम्बर DL-2SM-4718

5- मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नम्बर UP-15AA-4607

6- स्कूटी टीवीएस नम्बर UP16Q7344

7- स्कूटी होण्डा एक्टिवा 

8- 02 चाकू ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर नॉर्मल स्कूल के खण्डर में छुपाकर रखते है तथा सस्ते दामों में बेच देते है। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर नम्बर– DL-5SAR-6691 को सिकन्द्रबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 842/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा शेष 04 मोटरसाईकिलो व 02 स्कूटी को विभिन्न स्थानो से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी हैं जिन्हे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1.


 अखिलेश त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद।

2. उ0नि0 अनुराग सिंह , उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह  

3. हैड का0 जावेद, का0 सचिन कुमार, का0 आरिफ, का0 कपिल कुमार